23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यपिता का इंश्योरेंस कराया, फिर ट्रैक्टर से कुचलवाया, एक्सिडेंट बताकर पैसे भी...

पिता का इंश्योरेंस कराया, फिर ट्रैक्टर से कुचलवाया, एक्सिडेंट बताकर पैसे भी लिए, यूं हुआ अरेस्ट

Published on

कलबुर्गी

कर्नाटक के कलबुर्गी में बेन्नूर क्रॉसिंग पर करीब 6 महीने पहले ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। सभी ने इस घटना को एक रोड एक्सिडेंट मान लिया। पुलिस ने भी एक्सिडेंट की धाराओं में केस दर्ज किए थे। अब पुलिस की जांच में पता चला कि इंश्योरेंस के रकम हासिल करने के लिए बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। कलबुर्गी पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी बेटा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पहले जानिए, क्या था मामला
कलबुर्गी के आदर्श नगर में रहने वाला सतीश एक रेस्टोरेंट चलाता था। उसने घर बनाने के लिए लाखों रुपये का कर्ज भी लिया था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे सतीश को पैसा हासिल करने के लिए खतरनाक आइडिया दिया। उसने पहले अपने पिता कलिंगराय खमितकर का इंश्योरेंस कराया, फिर उनकी हत्या की साजिश रची। 60 साल के कलिंगराय अपने बेटे के खतरनाक इरादे से अनजान थे। बेटे ने हत्या की प्लानिंग में अपने कुछ दोस्तों अरुण, राकेश और युवराज को भी शामिल कर लिया। इसके बदले उसने इंश्योरेंस की रकम मिलने के बाद लाखों रुपये देने का वादा किया।

पिता के ऊपर चढ़वा दिया ट्रैक्टर
कलबुर्गी के एसपी अडुरु श्रीनिवासुलु ने बताया कि 8 जुलाई 2024 को सतीश अपने पिता के साथ बाइक से घूमने के बहाने घर से निकला। शातिर बेटे ने कलिंगराय से बाइक ड्राइविंग करने की गुजारिश की और खुद पीछे बैठ गया। प्लान के मुताबिक बेन्नूर क्रॉसिंग पर पहुंचते ही सतीश ने बाइक रोकने को कहा और पेशाब करने का बहाना बनाकर चला गया। कलिंगराय बाइक पर बैठे-बैठे लौटने का इंतजार करते रहे। इस बीच सतीश ने अपने दोस्तों को अपने पिता पर ट्रैक्टर चढ़ाने का इशारा दे दिया। ट्रैक्टर पर बैठे उसके तीनों दोस्तों ने कलिंगराय खमितकर को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को हादसा साबित करने के लिए सतीश ने खुद को भी पत्थरों से जख्मी कर लिया।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से खुली पोल
पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद सतीश रोने का नाटक करते हुए मदबूला पुलिस स्टेशन पहुंचा और एक्सिडेंट की झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। शाहाबाद के डीएसपी शंकरगौड़ा पाटिल, सीपीआई जगदेवप्पा पाला और पीएसआई चेतन की टीम को सतीश की हरकतों से शक हुआ। सतीश को इस केस को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं थी। इस बीच उसे पिता की मौत के बाद इंश्योरेंस कंपनी से पांच लाख की रकम भी मिल गई, जिसमें 3.5 लाख रुपये उसने अरुण कुमार को दिया। यह पैसे उसने ऑनलाइन ट्रांसफर किए। जांच में इस लेन-देन के बारे में पता चलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए।

जांच टीम को पुलिस ने किया सम्मानित
कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अडुरु श्रीनिवासुलु के अनुसार, जांच टीम ने सतीश, अरुण कुमार के अलावा ट्रैक्टर चलाने वाले राकेश और युवराज को हिरासत में लिया। अरुण ने पूछताछ में बताया कि उसने सतीश के कहने पर ही उसके पिता को ट्रैक्टर से टक्कर मारी थी। फिर सतीश ने भी अपना जुर्म कबूल किया। एसपी ने इस केस का पर्दाफाश करने वाले जांच अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this