20.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeकॉर्पोरेटसरकार ने लागू किया नया नियम और महंगी हो गईं गाड़ियां! इन...

सरकार ने लागू किया नया नियम और महंगी हो गईं गाड़ियां! इन वाहनों के बढ़े दाम

Published on

नई दिल्ली,

पहले से तय समय के अनुसार बीते 1 अप्रैल 2023 को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या यूं कहें कि BS6 फेज़-2 को लागू कर दिया गया. ये नया नियम वाहनों से होने वाले प्रदूषण की निगरानी करने के लिए लागू किया गया है, लेकिन इसका गहरा असर ऑटो सेक्टर और आम लोगों की जेब पर भी पढ़ रहा है. नए उत्सर्जन नियमों के चलते जहां वाहन निर्माताओं अपने वाहनों को अपडेट करना पड़ा है वहीं कारों की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 और होंडा जैज जैसे कई कारों को बाजार से अपना बोरिया बिस्तर भी लपेटना पड़ा है.

क्या है नया (RDE) नॉर्म्स:
भारत स्टेज 6 यानी कि BS6 को साल 2020 में लागू किया गया था, इसके बाद अब नए आरडीई नॉर्म्स को लागू कर दिया गया है. नया RDE नॉर्म्स मूल रूप से भारत में पहले से लागू बीएस 6 नॉर्म्स का दूसरा चरण है. RDE को पहली बार यूरोप में लागू किया गया था. इस नए नियम के तहत वाहन निर्माता कंपनियों को वास्तविक परिस्थितियों में उत्सर्जन मानकों को पूरा करने की आवश्यकता होती है.

वाहनों में करना पड़ रहा बदलाव:
नए आरडीई नियम के लिए आवश्यक है कि वाहनों में रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस दिए गए हों. उत्सर्जन पर कड़ी नजर रखने और उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए ये डिवाइस उत्प्रेरक (Catalytic) कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे प्रमुख हिस्सों की लगातार निगरानी करेगा. दरअसल, RDE रियल लाइफ में वाहनों द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले NOx जैसे प्रदूषकों को मापता है, जिसके परिणामस्वरूप बेहतर अनुपालन होता है.

यहां तक ​​कि वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले सेमीकंडक्टर को भी थ्रॉटल, क्रैंकशाफ्ट की स्थिति, एयर इंटेक प्रेशर, इंजन के तापमान और उत्सर्जन के दौरान बाहर निमलने वाले मैटीरियल (पार्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन ऑक्साइड, CO2, सल्फर), आदि की निगरानी के लिए अपग्रेड करना होगा. इसके अलावा, वाहनों में प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टर को भी शामिल किए जाने होंगे.

वाहनों को पूरी तरह से इस नियम के तहत तैयार करने के लिए कंपनियों को वाहनों के इंजन को अपग्रेड करना होगा. ये बदलाव इतने आसान भी नहीं है, और इसका सीधा असर वाहनों के निर्माण पर पड़ने वाले खर्च पर भी देखने को मिल रहा है, यही कारण है कि, वाहनों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. जो कंपनियां अपने कुछ मॉडलों को उनके सेल्स परफॉर्मेंस के आधार पर अपग्रेड नहीं कर रही हैं उन्हें डिस्कंटीन्यू कर दिया जा रहा है.

इन ब्रांड्स ने बढ़ाए दाम:
Mahindra:
जनवरी 2023 में, कई निर्माताओं ने बढ़ती इनपुट और रसद लागत का हवाला देते हुए अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए मूल्य वृद्धि की घोषणा की थी, हालांकि माना जा रहा है कि नए एमिशन नॉर्म्स की वजह से भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर 2022 से, महिंद्रा जैसे निर्माताओं ने स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ-साथ नए लॉन्च किए गए महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

MG Motors:
इसी तरह एमजी पिछले सितंबर से हेक्टर, हेक्टर प्लस और एस्टोर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि जनवरी में लॉन्च होने वाले हेक्टर फेसलिफ्ट के बावजूद, डीजल संस्करण की कीमत पहले से ही 60,000 रुपये तक बढ़ गई है.

Maruti Suzuki:
मारुति सुजुकी इंडिया ने FY24 में पहली कीमत में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में औसतन 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की है. मारुति ने बीते 1 अप्रैल के एक बयान में कहा था कि, “मॉडल की कीमत में अनुमानित 0.8% की बढ़ोतरी की गई है और इसकी गणना दिल्ली में मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतों के आधार पर की जाएगी. मारुति सुजुकी ने अपने सबसे सस्ती मॉडल Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करते हुए इसे डिस्कंटीन्यू करने का भी ऐलान किया है.

Hyundai:
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है. कंपनी की मशहूर एसयूवी Creta के पेट्रोल वेरिएंट में तकरीबन 3,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा Alcazar की कीमत में 3,000 रुपये और Venue में 4,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है. कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Tucson एसयूवी की कीमत में की है, इस एसयूवी के दाम तकरीबन 12 हजार से 13 हजार रुपये तक बढ़ गए हैं.

Honda:
होंडा कार्स इंडिया ने भी 1 अप्रैल, 2023 से अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ की कीमत बढ़ा दी है. एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा था कि, बढ़ती उत्पादन लागत और बीएस6 चरण-2 मानदंडों के कारण होंडा अमेज की कीमतों में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने का फैसला किया गया है. हालांकि वैरिएंट के आधार पर मूल्य वृद्धि अलग-अलग होगी. बता दें कि, होंडा ने अपने जैज, सिटी फोर्थ जेनरेशन और डब्ल्यूआरवी एसयूवी को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया है. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल दो मॉडल शामिल हैं, और जल्द ही कंपनी एक नई SUV को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

Tata Motors:
टाटा मोटर्स ने बीते मंगलवार को बीएस6 चरण II उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने से पहले ही वाणिज्यिक वाहनों (Comercial Vehicles) की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी, कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि, आगामी 1 अप्रैल, 2023 से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी. कीमत बढ़ाने का ये फैसला बीएस6 फेज II उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के चलते लिया गया है.

Hero MotoCorp:
हीरो मोटोकॉर्प ने भी 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी. कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि, अप्रैल महीने से वाहनों की कीमत में तकरीबन 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा कि वाहनों की कीमत में कितना इजाफा देखने को मिलेगा. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि मुख्य रूप से ओबीडी 2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) ट्रांजिशप के चलते लागत में वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन की आवश्यकता हुई है. इससे पहले सुजुकी और यामहा ने भी बाजार में अपने नए अपडेटेड वाहनों को नई कीमतों के साथ पेश किया था.

Latest articles

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

MP Guest Teachers Bharti:मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की बंपर भर्ती 70 हज़ार पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू

MP Guest Teachers Bharti: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...