16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यमुझे कुछ हुआ तो UP STF जिम्मेदार! अफसरों पर फट पड़े मंत्री...

मुझे कुछ हुआ तो UP STF जिम्मेदार! अफसरों पर फट पड़े मंत्री आशीष पटेल की सीएम योगी से गुहार

Published on

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के नेता आशीष पटेल पर सपा विधायक पल्लवी पटेल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने विभाग में प्रमोशन को लेकर आरोप लगाते हुए मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अब मंत्री आशीष पटेल ने लगे आरोपों पर सिलसिलेवार तरीके से सफाई पेश की है। आशीष पटेल ने अपने द्वारा अबतक लिए गए फैसलों की सीबीआई जांच कराने के साथ ही अपनी व पत्नी की संपत्ति की भी जांच कराने की मांग की है।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने साफ तौर से कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज हम डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है। मेरे साथ अगर किसी प्रकार का षड्यंत्र और दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की होगी। यूपी के तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को अपने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।

कैबिनेट मंत्री ने लिखा पोस्ट
आशीष पटेल ने पोस्ट में लिखा कि यूपी के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी और तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम. देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है। प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह को झूठ, फरेब और मीडिया ट्रायल का यह खेल आगे बढ़कर बंद कराना चाहिए। अगर ये विभागीय पदोन्नति गलत है तो सूचना विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण देना चाहिए।

संपत्ति की जांच कराई जाए
कैबिनेट मंत्री ने आगे लिखा, मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि सीएम योगी अगर सही समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ औए फरेब के जरिए किए जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं। इतना ही नहीं, मैं तो यहां तक कहता हूं कि अगर उचित समझा जाए तो मेरी और मेरी पत्नी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करा ली जाए।

सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं करेंगे
आशीष पटेल ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए कहा कि पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है। वास्तव में पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों के कलेजे में कांटा लगने का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि इनके कलेजे में भविष्य में भी कांटा चुभता रहेगा। वह इसलिए कि इन झूठे तथ्यों, अफवाहों और मीडिया ट्रायल से अपना दल (एस) की सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं होने वाली है।

यूपी एसटीएफ पर लगाए गंभीर आरोप
हम अब पहले से भी अधिक शक्ति के साथ सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेंगे। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज आशीष पटेल डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है। अपने शुभचिंतकों के लिए एक विशेष बात कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र और दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की होगी।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...