नई दिल्ली:
दिल्ली में विधानसभा चुनाल से पहले सियासी पारा हाई है। आज पीएम मोदी भी दिल्ली में प्रचार के लिए चुनावी रण में उतर गए हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली पर आम आदमी पार्टी (AAP) को ‘आपदा’ करार दिया। पीएम मोदी के चुनावी भाषण पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता और उनके द्वारा भारी बहुमत से चुनी गई सरकार को केवल गाली दी।’