18.6 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्य'इशारों में बात हो गई है', लालू ऑफर का BJP वाला 'खेला...

‘इशारों में बात हो गई है’, लालू ऑफर का BJP वाला ‘खेला कनेक्शन’, मीसा भारती के दावे में कितनी सच्चाई?

Published on

पटना

प्रगति यात्रा के दौरान गोपालगंज और मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इन लोगों ने कभी महिलाओं के लिए काम किया है। शाम में कोई महिला निकलती थी। एक- दो बार इधर- उधर चले गए। अब हम पुराने दोस्तों के पास हैं। ये लोग कोई काम करता है जी। हमने जीविका दीदी के लिए कितना काम किया। आज भी काम कर रहे हैं। उपरोक्त बयान देकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव के उस राजनीतिक ऑफर को झुठला दिया है, जिसमें उन्होंने ऑफर दिया था।

मीसा भारती का अलग बयान
इधर, रविवार को लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कुछ ऐसा दावा किया कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। मीसा भारती ने कुछ ऐसा बयान दिया है कि जेडीयू के नेता परेशान हो जाएंगे। मीसा भारती ने बिहार की राजनीति में महाराष्ट्र की एंट्री करा दी है। मीसा भारती ने इशारों में कहा है कि बिहार में बीजेपी किस तरह का खेला कर सकती है। मीसा भारती ने नीतीश- लालू के बीच चल रही ऑफर पॉलिटिक्स पर बोला। उसके बाद जेडीयू के साथ बीजेपी कौन सा खेला करेगी, इस पर भी अपनी बात रखी।

दोनों लोग बात करते हैं- मीसा
मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए सॉफ्ट कॉर्नर अपनाया है। मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव के ऑफर को लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगी। वे दोनों इशारों- इशारों में भी बात करते हैं। क्या बात करते हैं। वहीं दोनों बता सकते हैं। मीसा भारती ने तेजस्वी यादव को दो बार उपमुख्यमंत्री बनाने का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि उन्होंने तेजस्वी को स्थापित कर दिया। उधर, सम्राट चौधरी पर बोलते हुए कहा कि उन्हें बनाने वाले लालू यादव हैं।

मीसा भारती का बड़ा दावा
मीसा भारती ने नीतीश कुमार और बीजेपी के रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में क्या हुआ, देख लीजिए। नीतीश कुमार की हालत बीजेपी वहीं करना चाहती है। जेडीयू के सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं। इस सवाल पर मीसा ने कहा कि ये उनका मामला है लेकिन बीजेपी क्या करती है, ये सबको पता होना चाहिए। मीसा भारती ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की ओर से ये कहे जाने पर कि चुनाव जीतने के बाद सड़क प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना दूंगा। मीसा ने कहा कि ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this