8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयमाओत्से तुंग से भी ताकतवर हो गए जिनपिंग, दुनियाभर में फैला दिए...

माओत्से तुंग से भी ताकतवर हो गए जिनपिंग, दुनियाभर में फैला दिए जासूस

Published on

बीजिंग

चीन की सत्ता पर काबिज होने के 10 साल में ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक बन गए हैं। बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं नेशनल कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर शी जिनपिंग ने आगे के वर्षों की आक्रामक रणनीति की तरफ इशारा कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले पांच साल के लिए भी उनके हाथ में सत्ता की कमान सौंप दी जाएगी। या यूं कहें कि वह इतने ताकतवर हो गए हैं कि उनके हाथ से सत्ता लेकर किसी और को सौंपना फिलहाल किसी के वश में ही नहीं है।

शी जिनपिंग पार्टी के जनरल सेक्रटरी तो हैं ही साथ ही चाइना मिलिट्री कमीशन (CMC) के अध्यक्ष हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि माओ जेडोन्ग के बाद सबसे ताकतवर नेता के रूप में शी जिनपिंग उभरे हैं। वह चीन के संस्थापक माओत्से तुंग से ज्यादा शक्तिशाली हो गए हैं। बता दें कि शी जिनपिंग का कार्यकाल मार्च 2023 में समाप्त हो रहा है। हालांकि वह फिर से पांच साल के लिए राष्ट्रपति बन सकते हैं।

विरोधियों को रौंदकर आगे निकले जिनपिंग
माओ की मौत के बाद चीन के लोगों ने सोचा था कि अब इस तरह सत्ता का केंद्रीकरण कभी नहीं होने देंगे। इसके लिए एक रिटायरमेंट एज और कार्यकाल की सीमा निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा आसानी से सत्ता के स्थानांतरण की भी व्यवस्था की जाएगी। हालांकि शी जिनपिंग ने इन सब बातों को गलत साबित कर दिया है। 69 साल के जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी पर 10 सालों में काफी मजबूत पकड़ बना ली है। उन्होंने अपने विरोधियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में दबा दिया।

पूरी दुनिया में जासूसी का जाल
शी जिनपिंग के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी में पूरे देश में जासूस बैठा दिए । इसके अलावा दुनिया के ज्यादातर देशों में चीन ने जासूसी का जाल बिछा रखा है। भारत समेत कई देशों में चीन के जासूस पकड़े भी गए हैं। वहीं बात करें मानवाधिकार की तो चीन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। अपने भाषण में भी शी जिनपिंग ने उइगर मुसलमानों का जिक्र तक नहीं किया।

शी जिनपिंग की अगुआई में चीन की विदेश नीति भी काफी आक्रामक रही है। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल से ही चीन और अमेरिका के बीच की नोकझोक जग जाहिर है। वहीं जापान को लेकर भी चीन आक्रामक ही रहता है। जिनपिंग के कार्यकाल में ही दक्षिण कोरिया ने भी काफी विरोध झेला। अब चीन ताइवान और हॉन्गकॉन्ग को लेकर आक्रामक है। बीते दिनों ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन एक बार फिर आमने सामने आ गए थे। चीन कई बार मिलिट्री ड्रिल भी कर चुका है।

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...