23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यबुलावे पर नहीं पहुंचे कौशिक वेकरिया, धनानी का 'अमरेली बंध' का किया...

बुलावे पर नहीं पहुंचे कौशिक वेकरिया, धनानी का ‘अमरेली बंध’ का किया ऐलान, गुजरात ‘लेटर कांड’ घमासान बढ़ा

Published on

अहमदाबाद

गुजरात के अमरेली में फर्जी लेटर कांड में मामले में पाटीदार समाज की लड़की के अपमान के मद्दे पर घिरी बीजेपी की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं। विधानसभा में नेता विपक्ष रह चुके परेश धनानी ने बीजेपी विधायक कौशिक वेकरिया के चुप्पी नहीं तोड़ने पर कल यानी शनिवार को ‘अमरेली बंध’ का ऐलान कर दिया है। धनानी ने लोगों से दोपहर तक दुकानें और दूसरे प्रतिष्ठानों को बंध रखकर विरोध प्रकट करने की अपील की है। कांग्रेस के नेता परेश धनानी ने अमरेली फर्जी लेटर कांड में लगाए गए आराेपों पर चर्चा के लिए बीजेपी के विधायक और उप दंडक कौशिक वेकरिया से राजकमल चौक पर आकर अपनी बात रखने का आग्रह किया था। कौशिक वेकरिया के 24 घंटे की समय सीमा में अमरेली के राजकमल चौक पर नहीं पहुंचने के बाद धनानी ने बंद का ऐलान किया है।

सीएम से की थी कार्रवाई की मांग
परेश धनानी ने इससे पहले पाटीदार समाज की लड़की को अपमानित करने के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भी अल्टीमेटम दिया था। इसमें धनानी ने कहा था कि मुख्यमंत्री पाटीदार समाज की बेटी को अपमानित करने वालों को सजा दें, वरना वह आगे और कदम उठाने को मजबूर होंगे। धनानी ने फर्जी लेटर कांड में गिरफ्तार हुई पायल गोटी को न्याय दिलाने के लिए नारी स्वाभिमान आंदोलन शुरू किया है। इसे उन्होंने कांग्रेस के बैनर की बजाए सामाजिक तौर पर लांच किया है।

पाटीदार एंगल ने बढ़ाई मुश्किल
अमरेली में बीजेपी के मौजूदा तहसील प्रमुख का फर्जी लेटर तैयार किया गया था। इसमें बीजेपी के मौजूदा विधायक कौशिक वेकरिया पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस पत्र के सामने आने के बाद पुलिस ने बीजेपी से जुड़े पूर्व तहसील प्रमुख समेत चार लोगों को अरेस्ट किया था। इसमें उनके ऑफिस में काम करने वाली पाटीदार समाज की बेटी पायल गोटी भी शामिल हैं। आरोप है कि पुलिस ने पायल गोटी के महज टाइपिस्ट होने के बाद भी उसके साथ खूंखार अपराधियों जैसा सलूक किया। पायल को रात में अरेस्ट किया गया है। इसके बाद उसकी कथित तौर पर सार्वजनिक परेड निकाली गई। इससे पाटीदार समाज की लड़की गरिमा को चोट पहुंची। इस मुद्दे को परेश धनानी और आम आदमी पार्टी राज्य में बीजेपी को घेर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर परेश धनानी ने नारी स्वाभिमान आंदाेलन शुरू कर दिया है।

क्या चाहते हैं परेश धनानी?
धनानी की मांग है कि बीजेपी नेताओं द्वारा तैयार किए लेटर में जो आरोप लगाए गए हैं। उन पर कौशिक वेकरिया खुले में सफाई दें। धनानी की दूसरी मांग है कि पाटीदार समाज की लड़की के साथ गलत बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इस मामले के खूब तूल पकड़ने के बाद भी बीजेपी की तरफ कोई ठोस बयान नहीं दिया गया है। राज्य में यह सब ऐसे वक्त पर हुआ है जब संगठन के चुनाव चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पाटीदार समाज की लड़की के अपमान के आरोपों की जांच के एक एसआईटी का गठन किया है। कौशिक वेकरिया 2022 के चुनावों में जीत कर पहली बार विधायक बने हैं।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this