13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeखेलललित मोदी संग रिलेशन में सुष्मिता, फोटोज शेयर कर बोले- एक दिन...

ललित मोदी संग रिलेशन में सुष्मिता, फोटोज शेयर कर बोले- एक दिन शादी भी कर लेंगे

Published on

नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि वह बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ललित मोदी को डेट कर रही हैं. इस बात की जानकारी ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं.

शादी की बात पर ललित ने तोड़ी चुप्पी
ललित मोदी ने लिखा, “क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं.” इसके साथ ही ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

थ्रोबैक फोटोज ने जीता दिल
इससे पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कर हिंट दिया था कि दोनों ने शादी रचा ली है. पोस्ट के जरिए ललित ने लिखा कि वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे. सुष्मिता सेन को उन्होंने अपनी बेटर हाफ बताया. नई जिंदगी और नई शुरुआत के लिए वह काफी एक्साइटेड नजर आए. ललित मोदी की खुशी का ठिकाना नहीं है, यह फोटोज से साफ झलक रहा है.

इसके अलावा ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. इस फोटो में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है. इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा है कि उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की है, वह भी सुष्मिता सेन के साथ. सुष्मिता सेन को ललित मोदी ने पार्टनर इन क्राइम बताया है. साथ ही उन्हें ‘माई लव’ कहकर संबोधित किया है.

कौन हैं ललित मोदी?
बता दें कि ललित मोदी आईपीएल के पहले चेयरमैन हैं और करीब तीन साल तक वह आईपीएल कमिश्नर के पद पर रहे. साथ ही चैंपियंस लीग टी20 के चेयरमैन पद पर भी वह रहे. ललित मोदी करीब पांच साल तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे. उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद भी संभाला है.

बता दें कि सुष्मिता सेन पिछले साल तक मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. जब मीडिया में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं तो उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वे दोनों अलग हो गए हैं. रोहमन अब उनके साथ नहीं रहते हैं. तीन साल तक एक-दूजे के डेट करने के बाद सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. कहां दोनों की शादी की बात चल रही थी और कहां फैन्स को एक्ट्रेस ने यह शॉक दे दिया था.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...