18.3 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यनीतीश कुमार ने लालू परिवार में कराई खटपट, साथी दलों को देते...

नीतीश कुमार ने लालू परिवार में कराई खटपट, साथी दलों को देते रहे टेंशन; ‘खेला’ की उम्मीद में RJD तो भय से NDA हलकान

Published on

पटना

बड़ी चर्चा थी कि दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत बदल जाएगी। कुछ इधर आएंगे तो कुछ उधर जाएंगे। कहने वाले तो नीतीश कुमार के पलट जाने की आशंका भी जता रहे थे। भोज का पहला दिन तो गुजर गया, पर कहीं कोई बदलाव की आहट नहीं मिली। अलबत्ता लालू यादव के जिस घराने में नीतीश का बेसब्री से इंतजार था, उसे भी निराशा हाथ लगी। लालू यादव का नीतीश के लिए दरवाजा खोले रखने का भी कोई असर नहीं हुआ। अपने को नीतीश की भतीजी बता कर लालू की बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की उम्मीदों पर भी चाचा ने पानी फेर दिया।

अंगूर खट्टे हैं के तर्ज पर तेज प्रताप के बोल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब नीतीश कुमार के मुद्दे पर फिर मुखर हो गए हैं। पहले भी वे इसी अंदाज में दिखे थे। 2017 में जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले गए तो तेज प्रताप ने उनके लिए आरजेडी में नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था। फिर वे उसी अंदाज में लालू के लिए राबड़ी आवास का दरवाजा बंद होने की बात कह रहे हैं। ऐसा वे अब कह रहे हैं, लेकिन लालू ने जब नीतीश के लिए दरवाजा खुला रखने का आफर दिया था तो वे खामोश थे। उनकी दोनों बहनें भी अलग-अलग ढंग से अपने पिता लालू की पेशकश का समर्थन कर रही थीं

तेजस्वी का शुरू से रहा अलग स्टैंड
लालू यादव के परिवार में शुरू से तेजस्वी यादव का अलग स्टैंड रहा है। लालू के आफर के उलट तेजस्वी का नीतीश कुमार को साथ लेने के मुद्दे पर अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने वाली बात तेजस्वी ने कही। वे तो यह भी कहते रहे हैं कि नीतीश अब टायर्ड और रिटायर्ड हैं। यानी उनके आने न आने से उन्हें कोई फर्क नहीं दिखता। लालू के सियासी परिवार में अकेले तेजस्वी ने ही नीतीश को लेकर अन्यमनस्कता दिखाई है।

लालू फैमिली का सियासी पैंतरा तो नहीं
लालू यादव के परिवार में नीतीश को लेकर हां-ना की इस पहेली को लोग समझ नहीं पा रहे। आरजेडी समर्थकों में भी इसे लेकर दुविधा की स्थिति है। लालू की राय से वे सहमत नहीं दिखते। उन्हें यह अटपटा लगता है कि अभी तक वे जिनके खिलाफ आग उगलते रहे, उनके समर्थन में कैसे जयकारे लगाएंगे। खैर, लालू के परिवार में मचे इस घमासान को कुछ लोग सियासी पैंतरा मान रहे हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि कुछ तो बात है, जो लालू की जुबान से निकल गई और खेल बिगाड़ने के भय से तेजस्वी और तेज प्रताप ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है।

नीतीश कुमार देते रहते हैं सबको टेंशन
नीतीश कुमार भाजपा से नाराज हैं। नीतीश आरजेडी के साथ जाएंगे। ऐसी बातें बिहार की राजनीतिक फिज़ा में महीने भर से गूंज रही हैं। नीतीश को लेकर जितने टेंशन में भाजपा है, उतना ही तनाव आरजेडी में दिख रहा है। नीतीश हैं कि इन सबसे बेफिक्र होकर अपनी प्रगति यात्रा में मशगूल हैं। ताजा तरीन मामला यह कि हाल के दिनों में करीबी दर्शाने वाले लोजपा-आर के नेता चिराग पासवान को भी नीतीश ने मकर संक्रांति के दिन टेंशन दे दिया।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...