24.2 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यरात में महिला की अरेस्ट पर कोर्ट में घिरी पुलिस...अमरेली लेटरकांड में...

रात में महिला की अरेस्ट पर कोर्ट में घिरी पुलिस…अमरेली लेटरकांड में पायल गोटी को बेल, पाटीदार समाज में खुशी

Published on

अहमदाबाद

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक मुद्दा बने अमरेली लेटर कांड में शुक्रवार को जिला कोर्ट ने पाटीदार समाज से आने वाली पायल गोटी की जमानत मंजूर कर दी। अमरेली जिला जेल से जब बेटी बाहर आई तो अपने माता-पिता को देखकर रो पड़ी। जेल के बाहर का दृश्य भावुक हो गया। अमरेली पुलिस ने बीजेपी के विधायक कौशिक वेकरिया के खिलाफ एक अन्य नेता के खिलाफ एक लेटर टाइप करने की आरोपी पायल गोटी को जेल भेज दिया था। विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए पाटीदार समाज की अविवाहित लड़की की सार्वजनिक परेड निकाली। इसके बाद पूरा मामला गरमा गया था।

कोर्ट में घिर गई पुलिस
अमरेली की जिला कोर्ट में पुलिस की तरफ से बीजेपी से जुड़े दूसरे नेता के दफ्तार में नौकरी करने वाली पायल गोटी की दो दिन की रिमांड मांगी गई। जज ने पुलिस ने पूछा क्या आरोपी महिला को रात के 12 बजे अरेस्ट किया गया। पुलिस कोई जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद अमरेली जिला कोर्ट में प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज रिजवाना बुखारी ने पायल गोटी की बेल मंजूर कर दी। पायल की बेल मंजूर करते हुए पीडीजे रिजवाना बुखारी ने कहा कि रात 12 बजे गिरफ्तारी साफ तौर पर सुप्रीम कोर्ट को आदेश का उल्लंघन है। पुलिस ने बीजेपी के विधायक कौशिक वेकरिया के खिलाफ एक लेटर की टाइपिंग करने के आरोप में महिला को रात में अरेस्ट किया था। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। राज्य में पाटीदार समाज की अविवाहित लड़की की सार्वजनिक परेड के आरोपों ने पुलिस की मुश्किल और बढ़ा दी थी।

बैकफुट पर आई बीजेपी
पाटीदार आंदोलन में हार्दिक पटेल के करीबी रहे अल्पेश कथीरिया बीजेपी में रहते हुए खुलकर पायल गोटी के समर्थन में आए थे। उन्होंने साफ किया था कि बेटी को जेल से बाहर लाने और इस मामले से नाम हटवाना उनकी प्राथमिकता होगी। कथीरिया ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था। मामले के तूल पकड़ने पर बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री दिलीप संघाणी शुक्रवार को अमरेली जिला जेल पहुंचे थे। संघाणी ने पायल गोटी से मुलाकात की थी, तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर सरकार की घेरेबंदी की थी। विपक्ष की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट आदेश के विरुद्ध रात 12 बजे गिरफ्तारी और फिर सार्वजनिक परेड कराने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राज्य में पाटीदार मुख्यमंत्री होने के बाद पुलिस की असंवेदनशीलता पर सरकार घिर गई थी। यही वजह थी कि इस मामले में शिकायतकर्ता बीजेपी विधायक कौशिक वेकरिया के सुर भी नरम पड़ गए थे। पायल गोटी जब अमरेली जिला जेल से बाहर आई थी परिवार के सदस्यों के साथ आप और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सत्यमेव जयते को उद्घोष किया।

पांच दिन बाद मिल पाई जमानत
अमरेली में एक अन्य बीजेपी नेता के यहां टाइपिस्ट की नौकरी करने वाल पायल गोटी को पांच दिन तक जेल में रहना पड़। सेशन कोर्ट ने पाटीदार लड़की को 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट से जमानत की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पाटीदार की बेटी को कांग्रेस नेता जेनी थुम्मर वापस अपने घर ले आई हैं। इस पूरी घटना के बाद जब बेटी अपने घर लौटी तो उसका फूलों की माला से स्वागत किया गया और जीत का निशान भी दिखाया। मीडिया से बातचीत में पाटीदार की बेटी भावुक हो गई।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...