नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर हंगामा थमता नहीं दिख रहा। कांग्रेस लगातार दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने बहुत ही घटिया बयान दिया है। यही नहीं उन्होंने ये भी जोड़ा कि बिधूड़ी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बीजेपी नेता पर कार्रवाई नहीं तो कांग्रेस के बड़े नेता बिधूड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराएं।
क्या बोले संदीप दीक्षित
कांग्रेस के दिग्गज नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ‘ये बहुत ही घटिया बयान दिया है। इतना गिरा हुआ बयान तो कभी आप उम्मीद नहीं करेंगे कि किसी नेता की तरफ से हो। प्रियंका गांधी एक सम्मानित नेत्री हैं और महिला हैं। किसी इंसान के बारे में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना बिल्कुल निंदनीय है। मैं आशा करूंगा कि पुलिस और पुलिस नहीं तो कांग्रेस पार्टी का आलाकमान उन पर केस करे।’
सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर अटैक
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी के बयान को महिला विरोधी बताया। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘बीजेपी घोर महिला विरोधी है। बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से उनके प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं बल्कि उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता को दिखाता है। जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और इसकी कोई सजा ना मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही बीजेपी का असली चेहरा है।’
कांग्रेस नेता के निशाने पर बिधूड़ी
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, ‘क्या इस घटिया भाषा और सोच पर बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद मोदी जी ही हैं। जब वो चुनावी सभाओं में मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए न केवल रमेश बिधूड़ी बल्कि उनके शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए।’
बिधूड़ी ने क्या कहा था जिस पर हुआ विवाद
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’ हालांकि, बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।