22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यराजस्थान: मंत्रियों की गर्लफ्रैंड का SI भर्ती से कनेक्शन! हनुमान बेनीवाल ने...

राजस्थान: मंत्रियों की गर्लफ्रैंड का SI भर्ती से कनेक्शन! हनुमान बेनीवाल ने खोले सारे राज

Published on

नागौर

विवादित बयानों के लिए चर्चित नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर बड़ा अटैक कर नया बखेड़ा कर दिया है। उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होने के पीछे दो मंत्रियों की गर्लफ्रेंड के कनेक्शन होने का बयान देकर सियासी पारे में उबाल ला दिया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दो मंत्रियों की महिला मित्र इस भर्ती परीक्षा में शामिल है। इसके कारण वह इन्हें ब्लैकमेल कर रही है, सरकार को डर है कि इससे हमारी बदनामी होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम भी सरकार में बैठे लोगों के इशारे पर चल रहे हैं। इधर, बेनीवाल के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में जमकर हड़कंप मचा हुआ है।

बेनीवाल ने बताया गर्लफ्रेंड का कनेक्शन!
एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान बेनीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के दो मंत्री हैं, जिनकी कुछ गर्लफ्रेंड है। इसको लेकर मैंने ट्वीट भी किया था ‘महिला मित्र’। उन्होंने कहा कि इसमें और भी कई लोगों के कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि यह महिला मित्र मंत्रियों और सचिव को अंदर ही अंदर ब्लैकमेल कर रही हैं। उन्हें डर है कि यदि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द की तो हम सबका कबाड़ा कर देंगे। इसी बदनामी के डर से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हो रही है।

एसआई भर्ती परीक्षा तो हम रद्द करवा कर रहेंगे
सांसद बेनीवाल ने कहा कि सीएम भी सरकार में बैठे लोगों के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा को तो हम रद्द करवा कर रहेंगे। इसके लिए आरएलपी इस आंदोलन की कमान संभालेगी और बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यदि राजधानी और सरकार को घेरना पड़ा, तो घेरेंगे। साथ ही जनता को इसके माध्यम से संदेश देंगे कि युवाओं के साथ इस तरह के ठगी दोबारा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास तो यह भी सूचना है कि 2018 में भी कई एसआई नकल कर पास हुए हैं, उनके भी कागज हमारे पास है। हम प्रयास करेंगे की उन्हें भी उजागर करें।

सरकार ने भर्ती रद्द करने के लिए किया था इनकार
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर प्रदेश की सियासत में जमकर बवाल मचा हुआ है। बीते दिनों राजस्थान हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सरकार ने भर्ती परीक्षा को फिलहाल रद्द करने से इनकार कर दिया। इस दौरान सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया कि इस मामले की जांच अभी एसआईटी में चल रही है, इसलिए फिलहाल इसे रद्द नहीं किया जा सकता है। बता दें कि सरकार के जवाब के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा था कि सरकार का यह जवाब समझ से परे है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this