12.6 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराष्ट्रीयराजस्‍थान, एमपी, यूपी...आजादी के अमृतकाल में हमारे माथे पर कलंक हैं ये...

राजस्‍थान, एमपी, यूपी…आजादी के अमृतकाल में हमारे माथे पर कलंक हैं ये 3 घटनाएं

Published on

भारत गणराज्‍य में ‘समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय’ मिलेगा। 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत और 26 जनवरी 1950 को लागू हुए संविधान की प्रस्‍तावना यही कहती है। 1947 से 2022 तक… स्‍वतंत्रता के ये 75 साल भारत के लिए बड़ी उपलब्धियों का काल रहे हैं। फिर भी आजादी के इस ‘अमृतकाल’ में पिछड़े तबकों के साथ भेदभाव बरकरार है। राजस्‍थान के जालोर की घटना हो या मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली की, उत्‍तर प्रदेश का श्रावस्‍ती हो या बिहार के इलाके… दलितों के लिए 21वीं सदी में भी ज्‍यादा कुछ नहीं बदला है। आए दिन दलितों पर अत्‍याचार की खबरें आती रहती हैं मगर अब बात बच्‍चों तक पहुंच गई है। तीन बड़े राज्‍यों में दलित बच्‍चों पर जैसे जुल्‍म हुए, वह किसी भी समाज के लिए भयावह हैं। ऐसी घटनाएं शर्मिंदा करती है। ये घटनाएं उस भारत को मुंह चिढ़ाती हैं जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ में विश्‍वास रखता है।

एक तरफ आजादी का जश्‍न, दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं…
स्‍वतंत्रता दिवस से ठीक पहले राजस्‍थान के जालोर से भयावह खबर आई। सुर्खी थी- ‘राजस्थान में टीचर की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत’। आरोप था कि 9 वर्षीय दलित छात्र इंद्र मेघवाल ने सवर्ण जाति के स्कूल टीचर के घड़े से पानी पी लिया था, जिससे गुस्साए टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि कुछ दिन बाद अस्पताल में छात्र की मौत हो गई।

सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले इंद्र मेघवाल की 20 जुलाई को शिक्षक ने पिटाई की थी। उसकी शनिवार (13 अगस्‍त) को अहमदाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी शिक्षक छैल सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ऐसी खबर आने से आक्रोश और बढ़ गया। विपक्षी दलों ने राजस्‍थान में राष्‍ट्रपति शासन तक लगाने की मांग कर डाली।

इंद्रकुमार के साथ पढ़ने वाले उसके भाई ने बताया कि टीचर ने पिटाई मटकी छूने के कारण की। पिटाई के बाद बच्चे के कान से खून निकल गया, जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मेडिकल से बच्चे को दवाई दिलवा दी, लेकिन तकलीफ बढ़ती गई और इलाज के दौरान 13 अगस्‍त को अहमदाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर जिन्होंने इंद्र कुमार के मामले को देखा था, उन्होंने बताया कि बच्चे को 11 अगस्त को अस्पताल लाया गया था और 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने कहा कि मौत की असल वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। जालोर से ताजा रिपोर्ट देखें

यूपी: फीस के लिए दलित छात्र को पीट-पीटकर मार डाला!
राजस्‍थान की घटना पर आक्रोश ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्‍तर प्रदेश से एक और खौफनाक रिपोर्ट आ गई। आरोप है कि श्रावस्‍ती के एक प्राइवेट स्‍कूल में पढ़ने वाले 13 वर्षीय दलित छात्र को फीस ने भर पाने के लिए बुरी तरह पीटा। छात्र की हालत खराब होने पर परिजनों ने अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक बृजेश विश्वकर्मा कक्षा 3 का छात्र था।

पहले मारा-पीटा, फिर धमकाया
थानाक्षेत्र सिरसिया में पंडित ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। यहां पर पढ़ रहे बृजेश विश्वकर्मा को अनुपम पाठक नाम के अध्यापक ने थप्पड़ व डंडे से बेरहमी से पीटा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मासूम छात्र वहीं पर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर स्कूल के प्रिंसिपल और आरोपी अध्यापक ने मासूम बच्चे को धमकाया भी कि अगर तुमने किसी को कुछ कहा तो तुमको इससे ज्यादा मारा जाएगा। बाद में उसे घर भेज दिया गया।

छात्र ने घरवालों को आपबीती सुनाई। कुछ घंटों बाद बदन में तेज दर्द उठा तो जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया। वहां से बहराइच रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों ने मामले को मुद्दा बना दिया है। एक वायरल वीडियो में परिवार का सदस्य कहा रहा है कि महज 250 रूपये फीस के लिए टीचर ने बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला।

एमपी: क्‍लास में सबसे आगे बैठ गई तो पीट-पीटकर बेहोश कर दिया
यूपी के अलावा मध्‍य प्रदेश से भी दलित स्‍टूडेंट संग बर्बर व्‍यवहार की खबर है। यहां के सिंगरौली जिले से एक सरकारी स्‍कूल की महिला टीचर पर केस दर्ज हुआ है। मुकदमे के अनुसार, सवर्ण टीचर ने दलित स्‍टूडेंट को बुरी तरह पीटा। पीड़‍िता की गलती केवल इतनी थी कि वह क्‍लास में सबसे आगे वाली सीट पर बैठ गई। इसपर जागृति सिंह नाम की टीचर का गुस्‍सा भड़क गया और उसने छात्रा को बेहोश होने तक पीटा। करीब दो घंटे बेसुध रही। उसी हाल में परिजन अस्‍पताल ले गए।

परिजनों व अन्‍य छात्राओं का कहना है कि सिंह का व्‍यवहार हमेशा से ऐसा ही रहा है। वह छात्राओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट करती रही है। कई छात्राओं ने इसकी शिकायत कलेक्‍टर से की। डीएम ने जांच बैठाई और रिपोर्ट आने के बाद सिंह के खिलाफ SC/ST एक्‍ट व अन्‍य धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया।

आजादी के 75 साल… फिर भी जारी है दलितों पर अत्‍याचार
भारत को स्‍वतंत्र हुए 75 साल हो चुके हैं। हमारा संविधान कहता है कि सभी नागरिक बराबर है। जाति, धर्म, लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं कर सकते। 75 साल गुजर जाने के बावजूद संविधान में लिखी यह बात केवल कागजी मालूम होती है। 21वीं सदी में ऐसी घटनाएं होना इस बात का सबूत है कि भले ही अगले कुछ सालों में आर्थ‍िक रूप से विकसित हो जाएं, एक समाज के रूप में हमें अभी लंबा सफर तय करना है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....