20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यराजस्थान: पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे ? सचिन की तारीफ में कसीदे पढ़ राज्यवर्धन...

राजस्थान: पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे ? सचिन की तारीफ में कसीदे पढ़ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया सियासी पारा

Published on

जयपुर:

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लगातार सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इश इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट की तारीफ की है। उन्होंने इंटरव्यू में पायलट की राजनीतिक शैली को सराहना की है। राठौड़ ने पायलट के मर्यादित व्यवहार को राजनीति के लिए एक अच्छा उदाहरण बताया। विरोधी दल के नेता को लेकर राठौड़ ने दूसरे पहलूओं पर भी चर्चा की।

जानिए क्या बोले राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सचिन पायलट की राजनीति के तरीके की सराहना की। उन्होंने कहा कि पायलट अच्छे और मर्यादित राजनेता हैं। राठौड़ ने उन नेताओं की आलोचना की जो मर्यादा की सीमा लांघते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता जनता का नुकसान करते हैं। राठौड़ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी राजनेताओं को मर्यादा में रहना चाहिए। राठौड़ ने आगे कहा कि ‘ ये जो मसालेदार बात करके सोशल मीडिया पर लाइक्स बढ़ा देते हैं, वो लोग प्रदेश और लोगों का नुकसान करेंगे. जिस तरह की भाषा घर में नहीं बोली जाए, कई नेता ऐसी बात पब्लिकली बोलते हैं. ऐसे लोगों को सत्ता देनी चाहिए।’

बताया क्यों केंद्र से राजस्थान की राजनीति में आए
सत्ता देने की बात किए जाने के बाद आगे जब राठौड़ से अगला सवाल यह किया कि उनके और पायलट में से राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? इस पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की राजनीति पर कुछ नहीं कह सकते। हालांकि अपनी बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने इसमें कोई कोताही नहीं बरतने की बात कही। राठौड़ ने कहा कि उनका ध्यान अपने काम पर है और वह उसे पूरी ईमानदारी से करेंगे।

राठौड़ ने अपने राजस्थान आने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी राजनीतिक शिक्षा अधूरी है। उसे पूरा करना बहुत जरूरी था। इसीलिए वो राजस्थान आ गए। उन्होंने राजनीति की पेचीदगियों को समझने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सियासी खेमे में राठौड़ की ओर से पायलट की तारीफ करना कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this