24 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeराष्ट्रीयरावण बुरा आदमी था तो दाढ़ी देख डिफेंड क्यों कर रहे... ऐक्टर...

रावण बुरा आदमी था तो दाढ़ी देख डिफेंड क्यों कर रहे… ऐक्टर अब्दुल्ला ने कहा ‘रेपिस्ट’

Published on

नई दिल्ली

जब से आदिपुरुष फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, रावण के किरदार पर बवाल खड़ा हो गया है। कुछ लोग हनुमान जी की भूमिका में दिखाए गए कलाकार की वेशभूषा पर सवाल उठा रहे हैं। कई सीन देख लोग भड़के हुए हैं। टीवी स्टूडियो में भी यह मसला गरम है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने इसी विवाद पर दिग्गज हस्तियों का एक पैनल बिठाया। ताजा विवाद पर जब ऐक्टर नास्सर अब्दुल्ला से सवाल किया गया कि क्या उन्हें आदिपुरुष फिल्म के टीजर में कुछ आपत्तिजनक लगता है, तो उन्होंने रावण को ‘रेपिस्ट’ कहकर मामले को और गर्मा दिया। डिबेट में तीखी नोंकझोक शुरू हो गई।

रावण दाढ़ी में तो कौन सी आफत आ गई?
नास्सर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ये बात तो सही है कि फिल्मों में थोड़ी-बहुत लिबर्टी ली जाती है ताकि उस फिल्म को और एक्साइटिंग और मनोरंजक बनाया जा सके। लेकिन जो बातें बिना वजह हो रही हैं… जैसे रावण के बारे में कि उसे दाढ़ी में क्यों दिखा दिया। ऐसी कौन सी आफत आ गई, वो तो बुरा आदमी था। उसे डिफेंड किया जा रहा है। उसने सीता जी का अपहरण किया था। वह रेपिस्ट आदमी था… तो उस पर इतनी आपत्ति करना, उसकी साइड लेना ठीक नहीं है।’

‘रेपिस्ट’ सुनते ही अभिनेत्री का तीखा जवाब
डिबेट में मौजूद अभिनेत्री नुपुर मेहता ने रावण को रेपिस्ट कहने पर अब्दुल्ला को टोंका। उन्होंने कहा कि रावण ने किसका रेप किया था, आपको माइथोलॉजी और रामायण के बारे में तो पता नहीं है और यहां बैठकर रावण को रेपिस्ट बता रहे हैं। दोनों में तीखी नोकझोंक हुई। नास्सर ने कहा, ‘मुझे पता है, मुझे पता है, मुझे पता है।’ नुपुर ने आगे सवाल दागा कि आपको पता है कि क्यों हुआ था सीताजी का अपहरण? अभिनेता अब्दुल्ला बार-बार बोलते रहे कि आप क्या पहली बार टीवी पर आई हैं। बात तो करने दीजिए।

अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री आजकल हिंदू धर्म के खिलाफ ऐसी चीजें कर रही हैं जो इस धर्म को मानने वालों को ठेस पहुंचाए। अब मैं आप लोगों से पूछता हूं कि कौन ऐसी बेवकूफी करेगा, कौन इतना बुद्धू होगा, उसी देश की सरकार, उसी देश के धर्म को बदनाम करे। ऐसा नहीं हो सकता है। मैं कहता हूं कि पब्लिक को डिसाइड करने दो, फिल्म अच्छी लगे तो ठीक नहीं तो वो भी ठीक। लेकिन नहीं, छह लोग आ जाते हैं कि ये है वो है। क्या हो गया है हमारे देश को।’

क्या फिल्म मेकर्स माफी मांगेंगे?
क्या फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स माफी मांग लेंगे तो बात खत्म हो जाएगी। इस सवाल पर डिबेट में शामिल अभिनेता राजेश पुरी ने कहा कि मैंने लवकुश रामलीला, लाल किला और अयोध्या में रामलीला की है। दोनों जगह मैंने नारद मुनि की भूमिका निभाई है। वहां की रामलीला की कवरेज पता है। अयोध्या की रामलीला की रीच काफी है। रामलीला की वजह से लोगों का जुड़ाव बहुत ज्यादा है। वहां प्रमोशन करने का सीधा मतलब है कि जन-जन तक पहुंच बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि जहां तक माफी मांगने का सवाल है तो आपने अगर गलती की है तो उसे जस्टिफाई मत कीजिए। माफी मांगने से मुझे नहीं पता कि वह पूरी तरह से एक्सेप्टेड होगा। ट्रेलर में जो हमको आपत्तिजनक लगा है लेकिन फिल्म में अगर उन्होंने राम जी और रावण का कैरेक्टर जस्टिफाई किया है और हम केवल लुक के लिए डिबेट कर रहे हैं तो उसके लिए उन्हें जस्टिफाई करना होगा कि उन्होंने क्यों किया।

प्रभास राम और सैफ अली खान रावण की भूमिका में
ओम राउत निर्देशित इस फिल्म का पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें ‘बाहुबली’ फिल्म से मशहूर हुए ऐक्टर प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं। सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं और कृति सनोन सीता की भूमिका में हैं। यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा है, ‘मैंने आदिपुरुष का ट्रेलर देखा है। इसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं।’ उन्होंने कहा कि ट्रेलर में हिंदू देवी देवताओं का जो रूप और जो कपड़े दिखाए गए हैं वह स्वीकार्य नहीं हैं। मिश्रा ने कहा, ‘फिल्म में हनुमान जी को चमड़ा पहने दिखाया गया है जबकि उनकी वेशभूषा का वर्णन (शास्त्रों में) अलग है… ये ऐसे दृश्य हैं जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। फिल्म से ऐसे सभी दृश्य हटाने के लिए मैं ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं। अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।’

Latest articles

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

Loan: अब मिनटों में मिलेगा 50000 तक का लोन जानें क्विक लोन के फ़ायदे और तरीका

Loan: आजकल किसी भी आपात स्थिति में पैसों की कमी आ सकती है, और...

BHEL में एजीएम से जीएम के  साक्षात्कार 21 को

भेलBHEL : भारत हेवी इलेक्ट्र्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइ्र्रएल) महारत्न कंपनी में अपर महाप्रबंध क से...

emergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

emergency landing in bhopal: मंगलवार शाम को खराब मौसम के चलते हैदराबाद से आगरा...

More like this

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

Air India को लगातार तकनीकी दिक्कतें दिल्ली से रांची फ़्लाइट डायवर्ट

Air India: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से एयर इंडिया की उड़ानों को लगातार...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...