20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यगड्ढे वाली सड़क की रिपोर्टिंग, ठेकेदार का गुस्सा, कैसे हत्यारों की चाल...

गड्ढे वाली सड़क की रिपोर्टिंग, ठेकेदार का गुस्सा, कैसे हत्यारों की चाल में फंसे जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर?

Published on

बीजापुर

नए साल के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता करने वाले मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई। आरोप है कि घटिया निर्माण की खबर की रिपोर्टिंग करने से नाराज ठेकेदार ने मुकेश को मारकर चट्टानपारा बस्ती के सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया। मुकेश ऐसे पत्रकार थे, जो अपने यूट्यूब चैनल के जरिये बस्तर और बीजापुर में पत्रकारिता करते थे। वह एक नेशनल न्यूज चैनल से भी जुड़े थे। नक्सलवादियों के गढ़ माने जाने वाले बस्तर के जंगलों में बेखौफ घूमने वाले चंद्राकर ठेकेदार के करप्शन का शिकार बन गए। उनकी मौत की खबर आने से पहले बड़े भाई ने उनके यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा कि मेरा भाई रियल हीरो है, मुझे लगता है कि मेरा बच्चा मुझसे दूर हो गया है।

120 करोड़ की सड़क में गड्ढे दिखाने से नाराज
मुकेश एक जनवरी की शाम अचानक लापता हो गए। लापता होने के कुछ दिन पहले उन्होंने 120 करोड़ की सड़क में भ्रष्टाचार की रिपोर्टिंग की थी। उस न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि गंगालूर और हिरौली के बीच नई बन रही सड़क में कई गड्ढे हैं। बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के आधार पर पर ही जगदलपुर लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के खिलाफ जांच बैठा दी। सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर ने सुरेश चंद्रकार को दोबारा सड़क बनाने का प्रेशर बनाया। इससे ठेकेदार नाराज था। इसके बाद सुरेश चंद्रकार ने अपने छोटे भाई रितेश के जरिये लगातार जर्नलिस्ट पर मुलाकात करने का दबाव बनाया। मुकेश चंद्राकर कई दिनों तक उससे नहीं मिले।

ठेकेदार ने भाई के जरिये बुलाया और फिर…
नए साल के मौके पर रितेश किसी तरह उन्हें सुरेश चंद्रकार तक ले जाने में सफल हो गया। फिर उनका पता नहीं चला। शुक्रवार को ठेकेदार के चट्टानपारा बस्ती वाले घर के बाहर सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की लाश मिली। इस घर में ठेकेदार अपने मजदूरों को रखता था। पुलिस के मुताबिक, जिस टैंक में मुकेश को हत्या के बाद डाला गया था, उसके ऊपर डाला गया कंक्रीट ज्यादा पुराना नहीं था। जब पुलिसकर्मियों ने टैंक को तोड़ना शुरू तो कंक्रीट आसानी से टूट गया। मुकेश के सिर पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं। उनकी पीठ पर घाव के निशान हैं, जो गोली या चाकू के हमले से हो सकते हैं। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही चलेगा।

एक जनवरी की शाम बड़े भाई से आखिरी मुलाकात
मुकेश के यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन पर उनके भाई यूकेश ने बताया कि एक जनवरी की शाम वह आखिरी बार अपने भाई से मिले थे। अगले दिन सुबह 9.30 बजे युकेश चंद्राकर ने कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आया। उन्हें यह सामान्य लगा क्योंकि मुकेश रिपोर्टिंग के दौरान कई बार फोन बंद रखते थे। बस्तर के जंगलों में कई बार नेटवर्क की प्रॉब्लम भी होती है। 2 जनवरी को जब आधे दिन तक खबर नहीं मिली तो युकेश ने परिचितों से संपर्क किया। इस दौरान एक अन्य पत्रकार को फोन किया तब पता चला कि मुकेश को आखिरी बार रितेश चंद्रकार के साथ देखा गया था। रितेश चंद्रकार सड़क बनाने वाले ठेकेदार सुरेश चंद्रकार का छोटा भाई है। फिर युकेश चंद्राकर ने पुलिस को अपने पत्रकार भाई मुकेश के लापता होने की सूचना दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

मेरा बच्चा कहां खो गया.. बड़े भाई की बातें रुला देंगी
यूकेश ने अपने चैनल के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि क्या मेरे भाई का चेहरा इतना फीका है कि उसे पहचाना नहीं जा सके। मेरा भाई रीयल हीरो है। आज मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं उसका बड़ा भाई हूं। मुझे लगता है कि मेरा बच्चा मुझसे दूर हो गया है। मेरा प्यारा बच्चा कहां खो गया है। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुकेश चंद्राकर के भाई ने गुमशुदगी की जानकारी दी थी। उनकी लाश ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के निजी परिसर में मिली है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इस केस में किसी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।

शनिवार को बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी ठेकेदार का भाई रितेश चंद्राकर भी पकड़ा गया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया है कि आरोपी कांग्रेस का नेता है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का बड़ा नेता है, जिसे हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपी जाती हैं

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...