18.2 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्र में रोड एक्सीडेंट से लाल हो रही हैं सड़कें, जान लीजिए...

महाराष्ट्र में रोड एक्सीडेंट से लाल हो रही हैं सड़कें, जान लीजिए तीन साल कितनी मौतें हुईं?

Published on

मुंबई

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल संसद में सड़कों हादसों में कमी नहीं आने पर माफी मांगी थी। गडकरी ने कहा था कि हादसों को घटाने के सभी के सहयोग की जरूरत है। अभी कुछ दिन पहले गडकरी ने सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों के कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने घायलों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपये का इनामी राशि देने का भी ऐलान किया है, इस सब के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गृह राज्य महाराष्ट्र से सड़क हादसों और इनमें मारे गए लोगों के आंकड़े सामने आए हैं।

बड़े पैमाने पर हुई मौतें
महाराष्ट्र में पिछले तीन सालों में कुल 95,150 सड़क दुर्घटनाएं, 41,612 लोगों की मौत हुई। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन वर्षों में यानी 2022 से 2024 के बीच राज्य में कुल 95,150 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। जिनमें 41,612 लोगों की मौत हो गई है। हादसों में मृत्यु दर लगभग 43.73 प्रतिशत है। जो काफी चिंताजनक है। ये आंकड़े राज्य परिवहन विभाग (आरटीओ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हैं। अगर मुंबई की बात करें तो पिछले साल, जनवरी से नवंबर के बीच, मुंबई और उपनगर क्षेत्र (MMR) में 4,935 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। कुल घटनाओं में 2,319 मुंबई में दर्ज की गईं। दुर्घटनाओं के परिणामस्वरूप मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) में 1,108 लोगों की मौत हुई। इस दौरान, राज्य में 32,801 यातायात दुर्घटनाओं में 13,823 मौतें हुईं।

बड़ी सख्ती की तैयारीमुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सड़क हादसों को कम करने के लिए रडार आधारित इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जा रहे हैं। जो प्रति घंटे 1000 ई चालान भेज सकते हैं। वे चालू हो जाएंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन वाहनों के संचालन में आने के बाद अगले 15 से 30 दिनों के भीतर राज्य भर में मौतों में कमी आ सकती है। आंकड़ों में सामने आया है कि राज्य में 64 फीसदी मौतें दोपहिया वाहन सवार या पीछे बैठे लोगों की हुई हैं। जिनमें से 80 फीसदी दुर्घटना स्थल पर बिना हेलमेट के पाए गए थे।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

CM Mohan Yadav: स्पेन में MP के CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा दांव Inditex को दिया निवेश का न्योता, बनेगा ग्रीन टेक्सटाइल हब

CM Mohan Yadav:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....