14.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरराजू श्रीवास्तव की मौत की उड़ी अफवाह, फैमिली ने नया पोस्ट शेयर...

राजू श्रीवास्तव की मौत की उड़ी अफवाह, फैमिली ने नया पोस्ट शेयर कर की ये गुजारिश

Published on

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस समय वेंटिलेटर पर हैं। कभी खबर आ रही है कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ है। कभी कहा जा रहा है कि उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया है और हालत नाजुक है। इन सबके बीच राजू की मौत की अफवाह भी उड़ी। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किए जाने लगे। तभी फैमिली ने इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए नया पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि अब कॉमेडियन की तबीयत अब कैसी है। उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली ने नया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। अफवाहों पर ध्यान न दें। उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहें।’

बीती रात भी शेयर किया था पोस्ट
बीती रात को भी राजू की फैमिली ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ का अपडेट दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम पूरी जिम्मेदारी से उनका इलाज कर रही है। उन्होंने तब भी ये अपील की थी कि अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और उनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।

10 अगस्त को पड़ा था दिल का दौरा
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था। वो दिल्ली में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। तभी उनके सीने में दर्द हुआ। उनके ट्रेनर ने आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत अभी भी क्रिटिकल है। वो एम्स डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

दिमाग नहीं दे रहा रिस्पॉन्स
एम्स दिल्ली के करीबी सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव ट्रीटमेंट में रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। सूत्र का कहना है, ‘उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है, क्योंकि उनकी हालत में सपोर्टिव इंप्रूवमेंट के लिए कुछ दवाएं दी जा रही हैं, जो अब बंद कर दी गई हैं। वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उनके दिमाग ने इलाज के लिए कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है।’

होश में नहीं आए राजू
PTI के मुताबिक, राजू के बिजनस मैनेजर का कहना है कि हेल्थ में कोई सुधार नहीं हुआ है। वो होश में नहीं हैं और उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। डॉक्टर का कहना है कि इंतजार करो और उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करो।

राजू ने कई कॉमेडी शोज में हिस्सा लिया है। वो The Great Indian Laughter Challenge, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो और शक्तिमान में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड मूवीज ‘मैंने प्यार किया’, तेजाब’ और ‘बाजीगर’ में भी काम किया है। वो हाल ही में India Laughter Champion में स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this