20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यफीस नहीं दी तो पेपर देने से रोका, फिर कॉलेज से निकाला......

फीस नहीं दी तो पेपर देने से रोका, फिर कॉलेज से निकाला… हरियाणा में आहत होकर दलित छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

Published on

भिवानी

हरियाणा के भिवानी जिले के एक निजी कॉलज की छात्रा की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्ण जमालपुर ने छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं, इस मसले पर लाल बहादुर शास्त्री पार्क में सर्व समाज की हुई बैठक में लोगों ने प्रशासन से छात्रा के लिए इंसाफ मांगा। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही एफआईआर में संशोधन की मांग की गई।

सर्वसमाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भेजा। बैठक में एफआईआर में संशोधन कर एससी-एसटी ऐक्ट की धाराओं को भी जोड़ने की मांग की गई। केस दर्ज होने के तीन दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर भी सवाल उठाए गए। सभी आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

जानें पूरा मामला
बता दें कि गांव सिंघानी स्थित एक महिला कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की दलित छात्रा ने कथित रूप से फीस न भरने पर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के पिता जगदीश ने कॉलेज की प्रिंसिपल सहित चार लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। जगदीश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती थी।

फीस जमा नहीं करवा पाए तो पेपर नहीं देने दिया
आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण वे अपनी बेटी दीक्षा की फीस समय पर जमा नहीं करवा पाए। इस कारण कॉलेज प्रशासन ने उनकी बेटी को बीए फाइनल वर्ष के पांचवें सेमेस्टर का पेपर नहीं देने दिया। दीक्षा को कॉलेज से निकाल दिया गया। बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। 24 दिसंबर की रात 9 बजे दीक्षा के पास कॉलेज मैनेजमेंट के हेड हनुमान के बेटे राहुल का फोन आया था। उसके बाद दीक्षा ने जान दे दी। हनुमान लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया का साला है। इस मामले में लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र का कहना है कि कॉलेज मैनेजमेंट से पूछताछ की जाएगी। साथ ही रेकॉर्ड कब्जे में लिया जाएगा। जांच के बाद ही पूरे मामले की सचाई सामने आ पाएगी।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...