16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयभारत को बेहतर कुबूल कर लेने का साल... पाकिस्तान के कमर चीमा...

भारत को बेहतर कुबूल कर लेने का साल… पाकिस्तान के कमर चीमा ने नए साल पर शहबाज शरीफ को धो डाला, जमकर सुनाया

Published on

इस्लामाबाद

साल 2024 खत्म हो गया है और दुनिया 2025 में दाखिल हो गई है। ऐसे में दुनियाभर में लोग पुराने साल की अच्छी-बुरी बातों का जायजा ले रहे हैं तो नए साल से उम्मीदे भी लगा रहे हैं। पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार ने नए साल के पहले दिन एक वीडियो में अपने देश का हालात और पड़ोसी देशों तुलना पर बात की है। कमर चीमा ने कहा है कि आज पाकिस्तान ये मान रहा है कि भारत जैसे हमारे पड़ोसी देश हमसे आगे निकल गए हैं तो ये भी सोचना होगा कि हम क्यों पिछड़े हैं।

कमर चीमा ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए ये एक ऐसा साल (2024) रहा है, जब पाकिस्तान की लीडरशिप ने ये मान लिया कि भारत हमसे आगे निकल चुका है। ये मानते हुए कि दूसरे देश आगे निकल गए हैं, पाकिस्तान की सरकार ‘उड़ान पाकिस्तान’ प्रोग्राम लेकर आई है। पांच साल के लिए पेश किया गया ये प्लान देश की इकॉनमी को बेहतर करने के लिए है। हालांकि ये सवाल भी है कि क्या ये पहले नहीं किया जाना था।’

‘बढ़ती आबादी को कैसे खिलाएंगे?’
कमर ने आगे कहा, ‘साल 2047 तक पाकिस्तान 38 करोड़ लोगों का मुल्क हो जाएगा। क्या हम इतनी आबादी के लिए बुनियादी ढांचा और खाद्य सुरक्षा पर काम कर रहे हैं। ये अच्छी बात है कि हुकुमत अपने नए प्रोग्राम में खाद्य सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के साथ-साथ पर्यावरण पर भी जोर दे रही है। बस इतना करना है कि ये नारों से निकलकर जमाीन पर आए।’

चीमा ने कहा कि बीते कुछ महीने में पाकिस्तान अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है। इसका असर है कि आज स्थिरता की ओर देश बढ़ता नजर आ रहा है। ये दिखाता है कि कोशिश करने पर चीजें बेहचतर हो सकती हैं। आज इमरान खान और विपक्ष भी ये मान रहा है कि हम दिवालिया होने से बच गए हैं। ये दिखाता है कि हमारे अंदर ताकत है। इस देश के लोग मेहनती हैं, बस उनको सही दिशा देनी है।

‘हम खुद को नुकसान पहुंचाना बंद करें’
चीमा का मानना है कि पाकिस्तान में मीडिया और सिविल सोसायटी भी बस इमरान खान की रिहाई और सियासी बातों में लगी हुई है। नौकरी, रोजगार, विदेश नीति और भविष्य की तैयारी पर बात नहीं हो रही है। इस पर बात होनी चाहिए और हमें ये कहना बंद करना चाहिए कि हमारे खिलाफ साजिशें हो रही हैं।सच तो ये है कि हम खुद अपने पैर काटते हैं ना कि कोई दूसरा हमारे खिलाफ साजिश करता है।

पाकिस्तान सरकार के नए प्रोग्राम पर बात करते हुए चीमा ने कहा कि ‘उड़ान पाकिस्तान’ को पेश करते हुए अफसरों ने ये मान लिया है कि इंडिया, श्रीलंका और बांग्लादेश आगे जा रहे हैं। अब ये मान लिया है तो फिर जवाबदेही तय करते हुए लोगों को जिम्मेदारी दी जाए और फिर नतीजे भी लिए जाएं। हम अगर इंडिया से मुकाबला करने की बात करते हैं तो फिर हमें हवा हवाई बातों से आगे निकलकर काम करना होगा। भारत ने जिस तरह से दुनिया में अपनी जगह बनाई है, उस तरह से हमें भी आगे बढ़ना होगा।’

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this