22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्र में पालक मंत्रियों पर कब होगा फैसला? राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले...

महाराष्ट्र में पालक मंत्रियों पर कब होगा फैसला? राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अजित पवार पर फोड़ा ठीकरा

Published on

मुंबई

पालक मंत्रियों के बाबत निर्णय नहीं ले पाने का ठीकरा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार पर फोड़ा है। उनका कहना है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार विदेश गए थे इसलिए पालक मंत्रियों के बाबत निर्णय नहीं ले सके। लेकिन दो-चार दिन में निर्णय ले लिया जाएगा। बावनकुले ने कहा कि पालक मंत्रियों को लेकर हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से राजस्व मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में मुलाकात की।

फडणवीस से मुलाकात पर क्या बोले?
मुलाकात के बाद उनसे पालक मंत्रियों की नियुक्त के बाबत पूछा गया तो बावनकुले ने कहा कि हम लोग की बातचीत चल रही है। इसे लेकर हम लोगों के बीच बातचीत हुई। लेकिन एनसीपी प्रमुख अजित पवार देश से बाहर थे। इसलिए बात वहीं की वहीं पर रही। अब वे विदेश से आ गए हैं। अब बात को आगे बढ़ाई जाएगी। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक है। दो-चार दिन में निर्णय लें लेंगे। मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बारे में बावनकुले ने बताया कि विदर्भ के झाड़ीदार जंगल के मुद्दे पर चर्चा के लिए उनसे मिला। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

उद्धव ठाकरे पर तंजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाबत उद्धव ठाकरे के एक बयान की आलोचना करते हुए बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलने की उद्धव ठाकरे में लायकी नहीं है। पहले उन्हें खुद का आत्मपरीक्षण करना चाहिए, इसके बाद मोदी पर बोलना चाहिए। सरपंच हत्या मामले को बीजेपी के विधायक सुरेश धस के जोर-शोर उठाने पर बावनकुले ने कहा कि उनकी धस से 2-3 बार बातचीत हुई है। उन्हें सार्वजनिक रूप से कुछ भी बोलने की बजाय सरकार के सामने अपनी भूमिका रखनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने भी उनसे चर्चा की, फिर बात करेंगे।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this