17.3 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeराज्यकौन हैं DSP श्रेष्‍ठा ठाकुर जिनसे कांपते हैं UP के अपराधी, BJP...

कौन हैं DSP श्रेष्‍ठा ठाकुर जिनसे कांपते हैं UP के अपराधी, BJP नेताओं को सिखाया था सबक

Published on

कानपुर:

पूर्व पति की धोखाधड़ी से तंग आकर मुकदमा दर्ज कराने वालीं शामली की डीएसपी श्रेष्‍ठा ठाकुर उन्‍नाव की रहने वाली हैं। उनके पिता एसबी सिंह भदौरिया बिजनेसमैन हैं। उनके दो बड़े भाई हैं। श्रेष्‍ठा ठाकुर अपनी सफलता में बड़े भाई मनीष प्रताप का खासा योगदान बताती हैं। उनका कहना है कि बड़े भाई ने पीपीएस जैसी कठिन परीक्षा में उनका लगातार मनोबल बढ़ाया। 2008 बैच की श्रेष्‍ठा ठाकुर अपनी पोस्टिंग वाले जिलों में महिलाओं की सुरक्षा पर खासा ध्‍यान रखती हैं। वह लड़कियों को शारीरिक तौर पर मजबूत करने के लिए उन्‍हें ताइक्‍वांडो की ट्रेनिंग भी देती हैं। जिस जिले में उनकी तैनाती होती है, वहां के अपराधी उनसे थर-थर कांपते हैं।

श्रेष्‍ठा ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कानपुर से की है। पढ़ाई के दिनों में दो बार राह चलते मनचलों से उनसे छेड़खानी की। उन्‍होंने पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से श्रेष्‍ठा ठाकुर के मन में पुलिस अफसर बनने की इच्‍छा पैदा हुई। उन्‍होंने सोचा कि एक दिन पुलिस अफसर बनकर वह महिला अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। श्रेष्‍ठा ने कड़ी मेहनत से अपना यह सपना पूरा कर लिया। 2012 में उन्‍होंने यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर ली। उन्‍हें पीपीएस के तहत चुना गया। पुलिस फोर्स जॉइन करने के बाद अपने त्‍वरित एक्‍शन और केस सुलझाने की तार्किक क्षमता की वजह से उन्‍हें यूपी के तेजतर्रार अफसरों में गिना जाने लगा।

बीजेपी नेता से बहस के बाद हो गया था ट्रांसफर
बुलंदशहर के स्‍याना में तैनाती के दौरान श्रेष्‍ठा ठाकुर ने एक बीजेपी नेता का बिना हेलमेट पर चालान कर दिया था। इस मामले ने इतना ज्‍यादा तूल पकड़ा कि बुलंदशहर में कचहरी के सामने बीजेपी नेताओं और श्रेष्‍ठा ठाकुर के बीच झड़प हो गई। इस गहमागहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। फिर इस मुद्दे की आंच राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई। इसके बाद श्रेष्‍ठा ठाकुर का तबादला बहराइच कर दिया गया। उन्‍होंने शेर के जरिये फेसबुक पर अपने शुभचिंतकों को तबादले की जानकारी दी थी।

2017 में सड़क हादसे का हुई थीं शिकार
डीएसपी श्रेष्‍ठा ठाकुर को कुत्‍तों से बड़ा लगाव है। वह घर से खाना बनवाकर गली के कुत्‍तों को खिलाते हुए नजर आती रहती हैं। श्रेष्‍ठा ने बताया कि एक बार कानपुर में कॉलेज जाते समय उन्‍होंने एक छोटे बच्‍चे को भीख मांगते देखा तो अपना टिफिन उसे दे दिया। आज भी वह जरूरतमंद बच्‍चों की मदद करती रहती हैं। 2017 में श्रेष्‍ठा ठाकुर एक सड़क हादसे में बाल बाल बची थीं। सरकारी काम से बहराइच से लखनऊ जा रही श्रेष्‍ठा की गाड़ी को रोडवेज बस ने टक्‍कर मार दी थी।

खुद को IRS अफसर बताकर रोहित ने की थी शादी
2018 में श्रेष्‍ठा ठाकुर ने बिहार के नवादा निवासी रोहित राज सिंह से शादी की थी। रोहित ने खुद को आईआरएस अफसर बताते हुए शादी की थी। बाद में पता चला कि रोहित ने झूठ बोलकर श्रेष्‍ठा से शादी की थी। शादी के दो साल बाद श्रेष्‍ठा ने रोहित से तलाक ले लिया। रोहित राज अपनी पूर्व पत्‍नी के नाम पर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इसको लेकर श्रेष्‍ठा ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Latest articles

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...