24 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीतिहम क्यों पीछे रहें... क्या राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को AAP...

हम क्यों पीछे रहें… क्या राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को AAP पर हमले की दे दी पूरी छूट?

Published on

नई दिल्ली

क्या राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को आम आदमी पार्टी पर हमले की छूट दे दी है? ये सवाल उस समय उठे जब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की राष्ट्रीय राजधानी में पहली चुनावी रैली हुई। इस रैली में राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया पर जमकर अटैक किए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जातीय जनगणना से लेकर अडाणी का मुद्दा उठाकर केजरीवाल को घेरा। सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं पूर्व सांसद संदीप दीक्षित समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी के संयोजक को लताड़ लगाई। इसकी कई वजहें सामने आ रही।

दिल्ली में AAP पर क्यों हमलावर कांग्रेस?
खास तौर पर जिस तरह से नई दिल्ली सीट से कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने पहले सीलमपुर में हुई पार्टी की रैली में आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा। फिर जब अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के भाषण को लेकर एक्स पर रिएक्ट किया तो वहां पूर्व सांसद हमलावर हो गए। संदीप दीक्षित ने एक्स पर ही पलटवार करते हुए कहा- अरविंद केजरीवाल अब देश बचाने चले हो? जब शीला जी के बारे में बेशर्मी से 1000 झूठ फैला रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब सोनिया गांधी को जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

संदीप दीक्षित लगातार साध रहे निशाना
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, ‘जब अन्ना के साथ लोकपाल के नाम पर देश को बेवकूफ बना रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब 34 करोड़ के अय्याश महल में गुलछर्रे उड़ा रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब 7 लाख के स्कूली कमरे 24 लाख में बनवा रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब विज्ञापनों पर हजारों करोड़ उड़ा रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब शराब की दलाली करके 2000 करोड़ डकार रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब कोविड के दौरान लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए तड़प रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब पराली जलाने का ठीकरा किसानों पर फोड़ रहे थे, तो देश बचा रहे थे?

संदीप दीक्षित का केजरीवाल पर डायरेक्ट अटैक
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर अटैक करते हुए आगे लिखा कि जब यमुना को साफ करने का झूठा वादा कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब कांग्रेस और शीला गांधी के किए गए हर काम को बिना शर्म अपने नाम पर बता रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब झूठे एफिडेविट से जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे? जब हर राज्य चुनाव में कांग्रेस के वोट काटकर बीजेपी को जिता रहे थे, तो देश बचा रहे थे? इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग थक जाएं पढ़ते-पढ़ते। उन्होंने कहा कि देश को केजरीवाल से बचाने की जरूरत है।

केजरीवाल हमले की ये है इनसाइड स्टोरी?
संदीप दीक्षित के इस तेवर की एक वजह ये भी है क्योंकि वो पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। जिन पर अरविंद केजरीवाल ने जब सियासी पारी का आगाज किया था तो कई जुबानी हमले किए थे। आप मुखिया ने शीला दीक्षित के सीएम आवास पर रहने के दौरान भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब बीजेपी भी केजरीवाल सीएम ऑफिस में शीशमहल बनवाने के आरोप लगाकर घेर रही। संदीप दीक्षित ने इन सब मुद्दों को उठाकर केजरीवाल को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की दिक्कत ये है कि उन पर जो सवाल उठाए जा रहे, हिम्मत नहीं है कि उनके जवाब वो दे सकें और देश बचाने की बात कर रहे। शराब घोटाला क्या देश बचाना था।

केजरीवाल चुनाव हारेंगे, अगले दिन ही जेल जाएंगे- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने इंडिया गठबंधन में अरविंद केजरीवाल के आने की रणनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में केजरीवाल के साथ के कुछ लोग हैं उनका इस्तेमाल करके वो ये माहौल बना दे कि दिल्ली में कांग्रेस उनके खिलाफ है और शक्तिशाली रूप से नहीं लड़ रही। हालांकि, संदीप दीक्षित ने इस दौरान दो टूक कहा कि जिस दिन केजरीवाल चुनाव हारेंगे अगले दिन ही जेल जाएंगे। केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर दावेदारी कर रहे कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि सीलमपुर रैली में राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया हम लोग बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को हराएंगे।

राहुल गांधी और संदीप दीक्षित ने संभाला मोर्चा
राहुल गांधी और संदीप दीक्षित समेत कांग्रेस जिस तरह से आम आदमी पार्टी को घेर रही इसके पीछे उसकी मंशा साफ है। कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में बीते दो विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल सकी है। अब पार्टी अपनी खोई जमीन को पाने में जुट गई है। ऐसे में पार्टी नेतृत्व की रणनीति स्पष्ट है कि AAP दिल्ली में सत्ताधारी है। अगर उसे हराना है तो डायरेक्ट अटैक करना होगा।

इसी रणनीति से ही केजरीवाल 2015 में दिल्ली की सत्ता हासिल की थी। उस समय उनके निशाने पर कांग्रेस थी। अब कांग्रेस भी निर्णायक लड़ाई में मजबूत दावेदारी के लिए AAP पर डायरेक्ट अटैक के मूड से आगे बढ़ रही। देखना दिलचस्प होगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का ये दांव कितना सफल रहेगा।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...