16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्य'योगी जी इनको छोड़ना मत, इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं...' लखनऊ में...

‘योगी जी इनको छोड़ना मत, इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं…’ लखनऊ में 4 बहनों और मां को मारने वाले अरशद का Video

Published on

लखनऊ ,

राजधानी लखनऊ के एक होटल में अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद अरशद का वीडियो सामने आया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने अपने बस्तीवालों को जिम्मेदार ठहराया है. आगरा के रहने वाले अरशद ने वीडियो में अपने कई बस्तीवालों का नाम भी लिया है.

दरअसल, वीडियो में आरोपी मोहम्मद अरशद कहता नजर आया- ”अस्सलाम वालेकुम… मेरा नाम मोहम्मद अरशद है. आज बस्ती वालों की वजह और उनसे थक-हारकर मजबूरी में मैंने यह कदम उठाया है. आज मैंने अपने हाथ से अपनी बहनों को और अपने आप को मारा है. जब पुलिस को यह वीडियो मिले, तो एक बार जानिए इस सब चीज़ों के ज़िम्मेदार बस्ती वाले हैं. उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में न जाने कितने जुल्म हम लोगों पर करे. हमने आवाज़ उठाई. लेकिन हमारी किसी ने न सुनी आज तक. इसलिए मजबूरन आज हमें दस पंद्रह दिन हो गए, फुटपाथ पर सो रहे हैं. ठंड में भटक रहे हैं. हमारा घर उन्होंने छीन लिया है. मकान के पेपर्स हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे. अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, इसलिए हमने सारे पेपर्स अपने पास रखे हैं. पुलिस को यह वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस से और योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) से यह गुज़ारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को छोड़ना मत. आप जो कर रहे हो, बहुत बढ़िया कर रहे हो. ये मुसलमान हर जगह ज़मीनों पर कब्ज़ा करते हैं और और लोगों पर जुल्म करते हैं. न जाने कैसे-कैसे के काम-धंधे करते हैं. नकली नोटों के धंधे करते हैं.

हमने बहुत दिन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करी, हम नहीं करवा सके और हमारी मौत के ज़िम्मेदार पूरी बस्ती है और उससे मुख्य इंसान रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अज़हर और इसके रिश्तेदार हैं. ऑटो चलाते हैं और भी उसके गली में रिश्तेदार रहते हैं.

ये लोग बहुत बड़ा भूमि माफिया गैंग चलाते हैं. इसमें लड़कियों को बेचते हैं. इन लोगों का यही प्लान था कि हमको (पिता और अरशद) किसी झूठे इल्जाम में जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को हैदराबाद में बिकवाना. एक शख्स हमारे घर के सामने रहता है, उसके हाथों हमारी बहनों को बिकवाना चाहते थे. भैया, हम ये नहीं चाहते थे, इसलिए मजबूरन आज हमें इस वक्त 2 बजे मजबूरी में अपनी बहनों को गला दबाकर और हाथ की नस काटकर मारना पड़ा…

24 साल के अरशद ने बुधवार सुबह अपनी मां समेत 4 बहनों को हाथ की नस और गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया. फिलहाल होटल में साथ ठहरा आरोपी का पिता फरार है. पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्याकांड में पिता भी शामिल रहा होगा.

बताया जा रहा है कि लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद आगरा के इस्लाम नगर, टेढी बगिया का निवासी है. 30 दिसंबर को परिवार के 7 लोग आगरा से लखनऊ गए गए थे.. परिवार में अरशद की पत्नी, 4 बेटियां और एक बेटा है. परिवार लखनऊ के चारबाग नाका इलाके के होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरे थे.

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...