21.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमर36 साल की निया शर्मा की कातिलाना अदाओं ने बढ़ाया पारा तो...

36 साल की निया शर्मा की कातिलाना अदाओं ने बढ़ाया पारा तो थर्मामीटर भी हुआ चकनाचूर

Published on

टीवी की दुनिया में इस वक्त सबसे हिट और पसंद किया जाने वाला जो शो है, वो है ‘लाफ्टर सेफ्स सीजन 2’। हफ्ते में सिर्फ दो दिन आने वाला ये कुकिंग कॉमेडी शो बच्चे से लेकर बूढ़े तक देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। अब तो इसमें पहले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स ने कमबैक भी किया है। अली गोनी के साथ-साथ निया शर्मा और रीम शेख ने भी लौटते ही शो में जान फूंक दी है। और इंटरनेट पर भी दोनों हसीनाएं गर्मी का पारा बढ़ा रही हैं।

निया शर्मा 36 साल की हैं। वह कुंवारी हैं। उन्होंने शादी नहीं की है। काम के मामले में भी उनका हाथ थोड़ा तंग ही है लेकिन हुस्न के केस में तो वह अव्वल हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज सेयर की हैं, जिसमें उन्होंने काले और पीले रंग के कंट्रास्ट में लहंगा-चोली पहना है। माथे पर काली बिंदी और हाथ में काली चूड़ियां उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।

रीम शेख का लुक कुछ ज्यादा ही सिंपल
वहीं, 22 साल की रीम शेख, जो 26-27 साल की उम्र में शादी कर लेने का ख्वाब देखती हैं, उन्होंने भी निया को टक्कर देने की कोशिश की है। उन्होंने गुलाबी रंग के प्लेन लंहंगे-चोली के साथ पीले रंग की चूड़ियां कैरी की हैं। लेकिन वह निया शर्मा के आगे फीकी लग रही हैं। उनका ये सादगीभरा लुक उभरकर नहीं आ रहा। हालांकि फैंस उनके आगे अपना दिल हार बैठे हैं। मगर निया के जलवे की बात ही कुछ और है।

निया शर्मा के आगे रीम शेख फेल
निया शर्मा की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, ‘आप तो तापमान बढ़ा रही हो।’ एक ने लिखा, ‘ओफ्फो, कोई तो रोक लो।’ एक ने लिखा, ‘ब्रह्मांड की सबसे सुंदर लड़की।’ वहीं कुछ ने फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी के जरिए एक्ट्रेस के लुक की तारीफ की। वहीं, रीम की फोटो पर एक यूजर ने ताने देते हुए लिखा, ‘ये लड़की उमराह करके आई है।’ एख ने लिखा, ‘मेरी गुलाबो।’ एक ने लिखा, ‘ये तो रुबीना और ईशा की ड्रेस जैसी लग रही है।’ एक ने कहा, ‘जिम जाया करो।’

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this