28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeग्लैमरअसित मोदी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए बल्कि..., जेनिफर मिस्त्री...

असित मोदी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए बल्कि…, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- माफी तो मांगनी पड़ेगी!

Published on

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘रोशन भाभी’ उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रड्यूसर असित मोदी और अन्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। एक बार फिर ‘रोशन भाभी’ ने अपनी शिकायत को मीडिया के सामने रखा कि उन्हें लेकर तरह-तरह के गॉसिप्स किए जा रहे हैं जो कि सरासर गलत हैं। साथ ही उन्होंने अब ये भी साफ किया है कि असित मोदी ने उनका यौन शोषण नहीं किया बल्कि मौखिक रूप से परेशान किया। बता दें हाल में ही जेनिफर मिस्त्री ने 15 साल बाद शो छोड़ने का ऐलान किया और मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे।

जेनिफर मिस्त्री ने ‘ANI’ के साथ बातचीत में बताया कि ‘मैंने असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ 4 अप्रैल को ड्राफ्ट भेजा था। मैं सिर्फ अपना पैसा नहीं मांग रही, बल्कि सच के लिए अड़ी हूं। इन तीनों को मानना होगा कि जो उन्होंने किया वो गलत किया।’

‘असित मोदी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए, फालतू की बात न करें’
जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि ‘जब मैंने मीडिया के सामने आकर सच बताया तो इन्होंने मुझ पर प्रोफेशनल न होने के आरोप लगाए। मैं ये भी साफ कर दूं कि कुछ लोग फालतू की बातें कर रहे हैं कि असित जी ने मेरे साथ यौन संबंध बनाए, ऐसा नहीं है। उन्होंने सिर्फ वरबली चीजें बोली हैं। हाथ जोड़ती हूं कि बेमतलब की बातों को तूल न दें और किसी की भी गरिमा को ठेस न पहुंचाए।’

उन्हें माफी मांगने ही पड़ेगी- जेनिफर मिस्त्री
‘रोशन भाभी’ ने भी बताया कि ‘अभी पुलिस स्टेशन में नोटिस पहुंच गया है। मैं अभी मुंबई में नहीं हूं। जैसे ही मैं मुंबई जाऊंगी तो आगे की प्रक्रिया की शुरू होगी। अब देखना है कि वह मेरे खिलाफ क्या झूठे आरोप लगाते हैं। मैंने एक एक शब्द सही बोला है। उन्हें ये मानना होगा कि उन्होंने जो-जो किया वो सरासर गलत था और उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी।’

असित मोदी ने रोशन भाभी के आरोपों पर क्या कहा
बता दें जेनिफर मिस्त्री ने आरोप लगाया था कि ‘असित मोदी ने उन्हें कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और ऐसी बातें की जिससे वह असहज हो गई थीं। वहीं होली वाले दिन सोहेल और जतिन ने उनके साथ सेट पर गलत बर्ताव किया था।’ जेनिफर के आरोपों पर असित मोदी ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि ‘वह लीगल एक्शन लेंगे क्योंकि उन्होंने उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाया है।’

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this