14.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमर'मां-बाप पर मजाक कर बेशर्मी की हदें पार', अब स्वाति सचदेवा ने...

‘मां-बाप पर मजाक कर बेशर्मी की हदें पार’, अब स्वाति सचदेवा ने मां पर की भद्दी कॉमेडी, लोगों की झल्लाहट चरम पर

Published on

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता के ऊपर अश्लील कॉमेडी की थी। उन्हें इस विवाद के बाद भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और अब उसके कुछ हफ्ते बाद ही एक फीमेल कॉमेडियन ने भी माता-पिता के बारे में भद्दा मजाक किया है। इसके बाद से ही इंटरनेट पर लोग बौखला गए हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने हाल ही में मंच पर आकर कॉमेडी की जिसमें उन्होंने ये बताया कि फीमेल वाइब्रेटर मिलने के बाद उनकी मां का रिएक्शन कैसा था।

शनिवार को उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या माता-पिता के बारे में चुटकुले बनाकर अब सीमा लांघी जा रही है। यहां देखें वीडियो:

फीमेल कॉमेडियन ने पिटवाई भद
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई टिप्पणी ने लोगों को काफी परेशान किया। जहां अल्लाहबादिया को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्वाति सचदेवा के मज़ाक ने कॉमेडी, सीमाओं और परिवार के मामले में मजाक को किस हद तक जाना चाहिए, इस बारे में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।

स्वाति सचदेवा पर क्या कहेंगे?
स्वाति सचदेवा वायरल वीडियो क्लिप में कहती सुनाई दे रही हैं, ‘मेरी मां एक कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जब उन्हें मेरा वाइब्रेटर मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं और मुझसे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने लगीं। मुझे लगा वह मेरा वाइब्रेटर मांगेगी। वह इसे गैजेट, खिलौना कहने लगीं। मैंने कहा, ‘मैं कसम खाती हूं, मां, यह पापा का है।’

मां के ऊपर घटिया कॉमेडी
उन्होंने कहा, ‘बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है’। तभी मेरी मां ने इसे निकाला और मुझसे पूछना शुरू कर दिया।’ वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने इस पर कहा- यह बेशर्म स्वाति सचदेवा कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने में व्यस्त है। पैसे के लिए अपने जुनून में, वह अपने माता-पिता को भी नहीं बख्श रही है। बेशर्म।

लोगों का फूटा गुस्सा
एक यूजर ने कॉमेडियन की आलोचना करते हुए कहा- स्वाति सचदेवा दिल्ली से हैं और उन्होंने AMITY से पढ़ाई की है। जब उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने एडल्ट कंटेंट लिखना शुरू कर दिया। एक एक्स यूजर ने शो से एक क्लिप शेयर करते हुए पूछा- समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर काफी जांच हो चुकी है। क्या वह अगली होंगी? एक ने कहा- इन दिनों कॉमेडी का मतलब सिर्फ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना है और कुछ नहीं। क्या यह एक बेहतर कॉमेडी है या घटिया कॉमेडी?

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this