21.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरफेमस मॉडल ने क्लब में टॉपलेस होकर किया डांस, लगा 11 हजार...

फेमस मॉडल ने क्लब में टॉपलेस होकर किया डांस, लगा 11 हजार का जुर्माना

Published on

नाइट क्लब में टॉपलेस होकर डांस करने की वजह से एक मॉडल से 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस ने मॉडल के ऊपर तब कार्रवाई की जब नाइटक्लब का वीडियो वायरल हो गया. मॉडल के खिलाफ सार्वजनिक अश्लीलता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. बिना लाइसेंस नाइट क्लब ऑपरेट करने की वजह से क्लब मालिक से भी फाइन वसूला जा सकता है.

यह मामला थाईलैंड का है. मुएंग जिले में ‘सूक सान खोन खान’ नाम का एक नाइट क्लब है. इस क्लब में थाई मॉडल Paphavee “Oil” Chaimongkol, DJ का काम कर रही थीं. 4 अगस्त की रात उन्होंने क्लब में टॉपलेस होकर डांस किया.

डांस करते इस 25 साल की मॉडल का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में कई लोग मॉडल पर पैसे उड़ाते भी दिखे. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया और उसे शेयर भी किया. लेकिन पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला कर लिया.

मुएंग खोन केएन पुलिस स्टेशन के अधीक्षक प्रीचा काएंगसारिकिजो ने डीजे ऑयल और नाइट क्लब के 20 साल के मैनेजिंग डायरेक्टर परमेट अक्काहार्डो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. ऑयल के खिलाफ थाईलैंड के अश्लीलता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. उनसे करीब 11 हजार रुपए का फाइन वसूल लिया गया.

वहीं, परमेट पर बिना लाइसेंस नाइट क्लब चलाने का आरोप है. इस मामले में उन्हें एक साल की जेल या करीब 1.3 लाख का जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

पुलिस अधीक्षक प्रीचा ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले में और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. मामले को लेकर डीजे ऑयल ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था और नाइट क्लब ने उन्हें इसके लिए नहीं कहा था.मॉडल ने कहा कि उन्होंने नशे में यह कदम उठाया था. उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है. बता दें कि ऑयल थाईलैंड की काफी फेमस मॉडल हैं.

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this