19.1 C
London
Saturday, June 28, 2025
Homeग्लैमरपाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म में फवाद खान, ट्रेलर देखकर उड़ जाएंगे...

पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म में फवाद खान, ट्रेलर देखकर उड़ जाएंगे होश

Published on

पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. फवाद और माहिरा की मच अवेटेड फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखने के बाद यह साफ है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है. साथ ही फिल्म की कहानी बेहतरीन होगी.

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की कहानी एक लोकल हीरो मौला जट्ट (फवाद खान) और एक गैंग के लीडर नूरी नत (हमजा अली अब्बासी) की दुश्मनी पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में आप मौला की मां को बोलते सुनेंगे कि कैसे उन्होंने यह नहीं सोचा था कि उनके घर बेटा नहीं पूरे पिंड की मौत पैदा हुई है. इसी के साथ फवाद खान के किरदार मौला जट्ट के पहले दीदार ट्रेलर में होते हैं.

मौला जट्ट इनाम के लिए लड़ाइयां लड़ने वाला शख्स है, जो अपने जानी दुश्मन नूरी नत से बदला लेना चाहता है. इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. फिल्म में मौला जट्ट की प्रेमिका का रोल माहिरा खान निभा रही हैं. वहीं नूरी के किरदार में एक्टर हमजा अली अब्बासी हैं. ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म एक्शन के साथ-साथ भरपूर ड्रामे और रोमांस से भरी होनी वाली है. ट्रेलर देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ये है पाकिस्तान की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म
‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’, पाकिस्तान की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में फवाद खान पहले कभी ना देखे गए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में मौला जट्ट के किरदार को निभाने के लिए फवाद खान ने काफी मेहनत की थी. उनके ट्रांसफॉर्मेशन के एक समय पर खूब चर्चे भी हुए थे. वहीं हमजा अली अब्बासी का अवतार भी बेहद खूंखार है.

फिल्म में फवाद और हमजा के अलावा माहिरा खान, हुमैमा मलिक, मिर्जा गोहर रशीद और शफकत चीमा नजर आएंगे. पाकिस्तानी पंजाबी भाषा की इस फिल्म को डायरेक्टर बिलाल लशारी ने बनाया है. यह 1979 में आई पाकिस्तानी पंजाबी क्लासिक फिल्म ‘मौला जट्ट’ का रीमेक है.

फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को साल 2019 में रिलीज होना था. लेकिन कॉपीराइट को लेकर हुए केस के चलते ऐसा नहीं हो पाया. फिर इसकी रिलीज 2020 में तय की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह पोस्टपोन होती रही. अब आखिरकार यह ग्रैंड फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Latest articles

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

30 जून को कैबिनेट बैठक लेंगे सीएम साय, नए चीफ सेक्रेटरी की होगी नियुक्ति

रायपुर।30 जून को कैबिनेट बैठक लेंगे सीएम साय, नए चीफ सेक्रेटरी की होगी नियुक्ति,कैबिनेट...

हरिद्वार यूनिट के ऑगस्टिन ज़ाक्सा बने दिल्ली कारपोरेट एचआर के महाप्रबंधक

नई दिल्लीहरिद्वार यूनिट के ऑगस्टिन ज़ाक्सा बने दिल्ली कारपोरेट एचआर के महाप्रबंधक,ऑगस्टिन ज़ाक्सा महाप्रबंधक...

बीएचईएल कारखाने में कल रहेगा वर्किंग डे

भेल भोपालबीएचईएल कारखाने में कल रहेगा वर्किंग डे,पीएनईएल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल (मानव...

More like this