21.9 C
London
Tuesday, August 26, 2025
Homeग्लैमरमालविका मोहनन ने मुंबई को बताया महिलाओं के लिए असुरक्षित, लोकल ट्रेन...

मालविका मोहनन ने मुंबई को बताया महिलाओं के लिए असुरक्षित, लोकल ट्रेन में हुए एक डरावने वाकये पर छलका दर्द

Published on

प्रभास के साथ ‘द राजा साब’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई भयावह घटना का जिक्र किया है। उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन से जुड़ा किस्सा सुनाया है, जब एक अनजान इंसान ने उनसे किस करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि मायानगरी उन अनगिनत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, जो हर दिन पब्लिक प्लेस पर निकलती हैं।

मालविका मोहनन ने ‘हाउटरफ्लाई’ से बातचीत में बाया कि आज वह मुंबई या किसी दूसरे शहर में सुरक्षित महसूस करती हैं, क्योंकि उनके पास अपनी कार और ड्राइवर है, लेकिन हर महिला के लिए ऐसा नहीं है। ‘लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए सुरक्षित है, लेकिन मैं इस धारणा को सही करना चाहती हूं। आज मेरे पास अपनी कार और ड्राइवर है। इसलिए अगर कोई मुझसे पूछे कि क्या मुंबई सुरक्षित है, तो मैं हां कहूंगी।’

मालविका मोहनन और दोस्तों संग ट्रेन में घटना
इसके बाद मालविका मोहनन ने कॉलेज के दिनों की एक खौफनाक घटना को याद किया। बताया, ‘मुझे याद है कि एक बार मैं और मेरी दो करीबी दोस्त लोकल ट्रेन से वापस आ रही थीं और मुझे लगता है कि रात के 9.30 बजे थे और हम फर्स्ट क्लास में थे। इसलिए, कम्पार्टमेंट काफी खाली था। असल में हम तीनों के अलावा कोई और नहीं था। हम खिड़की की ग्रिल के पास बैठे थे। और एक आदमी, जैसे ही उसने तीनों लड़कियों को बैठे देखा, ग्रिल के बहुत करीब आ गया, अपना चेहरा ग्रिल पर चिपका दिया और उसने कहा- एक चुम्मा देगी क्या?’

मालविका मोहनन हो गई थीं हैरान
मालविका ने बताया कि वो तीनों ये सुनकर एकदम हैरान रह गई थीं। ‘हम तीनों ही दंग रह गए। उस उम्र में, आपको यह भी नहीं पता होता कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे जवाब दिया जाए? क्या होगा अगर वह ट्रेन के अंदर कूद गया?’ एक्ट्रेस ने कहा कि ये तो एक मामला है। लेकिन पब्लिक प्लेस पर सफर करने वाली हर महिला के पास इस तरह के उत्पीड़न और छेड़छाड़ की ढेरों कहानियां होंगी।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this