14.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरपड़ोसी से परेशान हुए सलमान खान, कोर्ट में कहा- उनके वीडियो भड़काने...

पड़ोसी से परेशान हुए सलमान खान, कोर्ट में कहा- उनके वीडियो भड़काने वाले

Published on

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने एक पड़ोसी से परेशान हैं. मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान की तरफ से बताया गया कि पनवेल फार्महाउस के उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के सोशल मीडिया पोस्ट ना सिर्फ मानहानिकारक हैं बल्कि समुदायों को भड़काने वाले भी हैं.

सलमान के वकील ने कही ये बात
सलमान खान की याचिका पर जस्टिस सी वी भाड़ंग ने सुनवाई की. यह अपील सलमान ने मार्च 2022 में सिविल कोर्ट के ऑर्डर को चैलेंज करते हुए दायर की थी. कोर्ट ने कक्कड़ के खिलाफ सलमान खान द्वारा दायर मानहानि के मामले में उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था. ये केस सलमान ने कक्कड़ के खिलाफ उन वीडियोज को लेकर दायर किया था, जिन्हें उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिखाया था कि एक्टर अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में क्या-क्या करते हैं.

सलमान खान ने कोर्ट से आग्रह किया था कि केतन कक्कड़ को ये वीडियो हटाने का आदेश दिया जाए. साथ ही उन्हें आगे भी एक्टर पर कोई कमेंट करने से रोका जाए. जब सिविल कोर्ट ने ऐसा ऑर्डर जारी करने से मना कर दिया तो सलमान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

शुक्रवार को सलमान खान के वकील रवि कदम ने कहा कि सिविल कोर्ट का आदेश ना देना गलत था. उन्होंने कहा, ‘कक्कड़ ने जो वीडियो अपलोड किए हैं वह पूरी तरह से अटकलें हैं. वो वीडियो ना सिर्फ मानहानिकारक हैं बल्कि दर्शकों को सलमान खान के खिलाफ सांप्रदायिक रूप से उकसाने वाले भी हैं.’

वीडियो में सलमान पर लगाए गंभीर इल्जाम
वीडियो की स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए रवि कदम ने कहा कि कक्कड़ ने सलमान खान, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, को लेकर कहा है कि वह गणेश भगवान का मंदिर हड़पना चाहते हैं, जो उनके पनवेल फार्महाउस के पास है. कदम ने कहा, ‘वीडियो में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है. वह कह रहे हैं कि अयोध्या के मंदिर को बनने में 500 साल का समय लगा और यहां सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करवाना चाहते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इन वीडियो को लाखों दर्शकों ने देखा है. इन यूजर्स ने वीडियो पर सलमान खान के खिलाफ कमेंट भी किए हैं. ऐसे में साफ तौर पर इन वीडियो से दर्शक को सलमान खान के खिलाफ उकसाया गया है. वीडियो ने सब कुछ सांप्रदायिक कर दिया है और सबकुछ हिन्दू बनाम मुस्लिम बना दिया है.’

रवि कदम ने यह भी कहा है कि कक्कड़ ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग के सदस्य हैं. वह कहते हैं, ‘कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि सलमान ड्रग्स की तस्करी, ऑर्गन की तस्करी और बच्चों की तस्करी का बिजनेस अपने फार्महाउस से कर रहे हैं.’ इस सुनवाई के बाद कोर्ट की बेंच ने 22 अगस्त की तारीख दी है. केतन कक्कड़ के वकीलों आभा सिंह और आदित्य सिंह ने निचली अदालत में दावा किया था कि सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस उनकी जमीन को हड़पने के लिए किया है.

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this