20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमर'फिर वह पूरी रात स्कूल में ही रहा', श्वेता तिवारी की बेटी...

‘फिर वह पूरी रात स्कूल में ही रहा’, श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने सुनाया एक्स बॉयफ्रेंड से लड़ाई का किस्सा

Published on

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने स्कूल के दिनों का किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे तब एक्स के साथ झगड़ा हुआ था और वो पूरी रात स्कूल में ही रहा था। पलक ने बताया कि उस दिन हुआ क्या था दोनों के बीच, जो अब सोचने के बाद क्रेज़ी लगता है। ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (2021) को असिस्ट करने के बाद श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की साल 2023 की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ एक्टिंग में मां के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में पलक की दूसरी फिल्म ‘द भूतनी’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है। इस फिल्म में मौनी रॉय, सनी सिंह और संजय दत्त भी लीड रोल में हैं।

स्कूल में अपने एक्स के साथ लड़ाई का किस्सा सुनाया
हालांकि, ‘द भूतनी’ में पलक के काम की सराहना जरूर हो रही है। कहा जा रहा है कि एक एक्टर के रूप में पलक आगे और ऊपर बढ़ रही हैं। पलक अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करतीं, हालांकि हाल ही में उन्होंने स्कूल में अपने एक्स के साथ लड़ाई का किस्सा सुनाया था।

क्योंकि उसे घर वापस जाने के लिए बस लेनी थी
फिल्म ‘द भूतनी’ के प्रमोशन के दौरान , जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्यार के नाम पर कुछ पागलपन किया है? तो पलक ने कहा, ‘हाई स्कूल में…तब मैं और मेरा एक्स…हम बहुत लड़ते थे। तो एक दिन वह… क्योंकि उसे घर वापस जाने के लिए बस लेनी थी और मेरी तो गाड़ी आती थी। तो एक दिन हम लड़ रहे थे और मैं ऐसे कहती कि सुनो तुम्हें पता है क्या…उसका था कि मुझे जाना है, तुम क्रेज़ी हो रही हो। मैंने उसका बैग पकड़ा है और मैंने कहा- नहीं… मैंने उस दिन उसे कम से कम 200 बार पीछे खींचा और अपनी बात पूरी की।’

उसकी बस छूट गई…और फिर वह पूरी रात स्कूल में ही रहा
पलक ने बताया, ‘क्योंकि मैंने एक जबरदस्त मोनोलॉग प्लान था। ध्यान रहे। मैं ये चौथे क्लास से ही प्लान कर रही थी कि मैं ये कहने जा रही हूं, फिर मैं यह कहने जा रही हूं और जब तक मैं यह नहीं कह देती, मैंने उसे जाने नहीं दिया और उसकी बस छूट गई…और फिर वह पूरी रात स्कूल में ही रहा। खैर, ये सचमुच क्रेज़ी लगता है।’

इब्राहिम अली खान संग डेट की रही है चर्चा
लेकिन अब पलक किसे डेट कर रही हैं? पलक को लेकर चर्चा रही है कि वो सारा अली खान के भाई और एक्टर इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। हालांकि, इसपर दोनों ने चुप्पी साध रखी है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this