21.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरशाहरुख खान की बेगम से नहीं थी ये उम्मीद, ट्रांसपेरेंट टॉप पहनने...

शाहरुख खान की बेगम से नहीं थी ये उम्मीद, ट्रांसपेरेंट टॉप पहनने में की बड़ी चूक, लोग बोले-पैसा नहीं है क्या

Published on

शाहरुख खान की बेगम गौरी खान मशहूर इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर मानी जाती है। गौरी का फैशन सेंस और स्टाइल भी सबसे अलग दिखता है। चाहे वह कैजुअल एयरपोर्ट लुक हो या ग्लैमरस रेड कार्पेट स्टाइल, मिसेज खान का अंदाज दिलों की धड़कनें बढ़ाने का काम करता है। बीती रात भी गौरी खान की स्टाइलिंग ने लाइमलाइट चुरा ली।

इस बार मिसेज खान ने ऑल-ब्लैक सेमी-फॉर्मल आउटफिट पहनकर टशन तो दिखाया। लेकिन एक गलतफहमी की वजह से लोगों को सवाल उठाने का मौका मिल गया। यहां तक कि गौरी का अंदाज हालही में अटायर को लेकर ट्रोल हुईं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की भी याद दिला गया। (योगेन शाह)

इवेंट में गौरी खान का अंदाज
गौरी खान ने लेटेस्ट लुक में जाने-माने ब्रांड टॉम फोर्ड के स्लीक ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था। जिसमें एक शानदार शीयर बो-टाई टॉप था, जिसे उन्होंने एक अलग अंदाज में पहना था। नेकलाइन को खुला रखा, जिससे एक वी शेप बन रहा था। बो को बांधने की जगब खुला छोड़ दिया, जिससे यह उनके टॉप के दोनों ओर आराम से गिर रही थी। इस क्लासिक टच ने उनके पहनावे को अट्रैक्टिव बना दिया था।

लोग क्यों उठा रहे सवाल
दरअसल शीयर टॉप ट्रांसपेरेंट होने के कारण इसके पीछे से गौरी खान की स्किन की हल्की झलक भी दिख रही है। पहली नजर में देखकर यही लगेगी कि उन्होंने ब्रालेट नहीं पहनी है हालांकि हसीना ने स्किन कलर की इनर को पहना है। वहीं टॉप की पफ्ड, ढीली स्लीव एक कंफर्टेबल वाइब जोड़ती है।

टॉप के साथ पैंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
स्टाइल और आराम दोनों को सहजता से मिक्सअप गौरी बखूखी जानती हैं। तभी उन्होंने अपने शीयर टॉप को स्ट्रेच सैटिन सिल्क पीजे पैंट के साथ जोड़ा था। हाई-वेस्ट फिट पैंट पूरी तरह से सेटल था, जो चौड़े सिल्हूट के साथ चलने में भी कंफर्टेबल लग रहा था। साथ ही शीयर टॉप के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।

यूं लुक को दी फीनिशिंग
​गौरी खास की एक्सेसरीज उनके स्टाइल को अट्रैक्टिव बना रही थीं। उन्होने मिनिमल जूलरी, पेस्टल पिंक स्टिलेटो और ग्रीन कलर का बैग स्टाइल किया था। जबकि मेकअप ग्लैम जोड़ने का काम कर रहा था। उन्होंने चीकबोन्स पर गुलाबी ब्लश, आईशैडो, डिफाइन ब्रोज के साथ ग्लोइंग टच दिया और ब्राउन टोन वाली लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा किया। बालों को साइड पार्ट और सॉफ्ट, लूज वेव्स के साथ स्टाइल किया, जो वॉल्यूम बढ़ाता था।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this