भेल के एक नेता कारखाने में शराब ले जाते पकड़ाये

भोपाल

हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है । भेल कर्मचारियों ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में जिस यूनियन को सिर पर बिठाया उसी यूनियन का एक नेता कारखाने में शराब ले जाते हुये पकड़ाया । मामला 4 दिन पहले का है जब भेल के 5 नंबर गेट से एक नेता अपने वाहन से कारखाने में डियूटी करने जा रहे थे तब ही सीआईएसएफ के जवानों ने वाहन की गेट पर चेङ्क्षकग के दौरान शराब पकड़ी हालांकि नेता जी काफी सफाई देते रहे लेकिन सीआईएसएफ वालों ने उनकी एक नहीं चलने दी । अब शराब कारखाने तक पहुंची या नहीं यह अलग बात है । मामला चर्चाओं में तब आया जब सीआईएसएफ ने उक्त नेता पर दबाव के चलते मामला ही नहीं बनाया । इसको लेकर अन्य यूनियने भी खामोश दिखाई दे रही है । बड़ी बात यह है कि कारखाने में शराब ले जाना ही अपराध है लेकिन हो उल्टा रहा है क्या ब्लॉकों में नेता अपने समर्थकों को शराब परोस रहें हैं या खुद भी मदिरा पान कर रहे हैं यह गंभीर जांच का विषय है । सीआईएसएफ नेताओं से डरी हुई है या नेता सीआईएसएफ पर हावी हैं या मामला ऊपर से दबाया गया इसको लेकर कर्मचारी कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं । यह भी चर्चाओं में है कि कारखाने के स्ट्रीम टरबाईन विभाग में क्या नहीं होता ऐसे में सीआईएसएफ की नजर इस विभाग पर क्यों नहीं जाती ।

About bheldn

Check Also

कौन बनेगा बीएचईएल का ईडी

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल का कौन बनेगा ईडी इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम …