भोपाल
एचएमएस के एक प्रतिनिधि मंडल ने टीपीटीएन के जीएम आरएफ सिद्दकी से भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की । एचएमएस के वरिष्ठ सचिव जितेन्द्र सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष एसके लोधी ने कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बताया कि कारखाने में वर्किंग मैन पावर कम होती जा रही है लेकिन वर्ष 2022-23 के उत्पादन लक्ष्य 5012 करोड़ को देखते हुए,कार्पोरेट की रिवार्ड स्कीम आने तक, भोपाल की क्षेत्रीय रिवार्ड स्कीम अतिशीघ्र प्रारंभ की जानी चाहिए। हेस्टू एवं सहयोगी संगठन विभाग के लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरा सहयोग करेगा। श्री सिद्दीकी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके सुझावों को उच्च प्रबंधन तक पहुचाया जाएगा।