नई दिल्ली,
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है लेकिन बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के एक एक्स पोस्ट ने सियासत तेज कर दी. उनकी एक गलती की वजह से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. दरअसल, उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में ‘NDA :- 3.0’ की बजाय ‘NDA :- 303’ लिख दिया. इसपर लोग पूछने लगे कि क्या वह ‘गणित भूल गए हैं?’
दरअसल, आज दिल्ली में एनडीए गठबंधन की मीटिंग हुई है, जिसमें सरकार गठन पर चर्चा की गई. इस दौरान नरेंद्र मोदी को बीजेपी की सहयोगी दलों ने अपना नेता चुना है और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
गिरिराज सिंह इसकी जानकारी अपने एक्स हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में ‘NDA :- 303’ लिख दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी और एक्स पोस्ट को डिलीट कर दूसरा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘NDA :- 3.0’ लिखा.