दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 500 पर पहुंच चुका है। इसी प्रदूषण को लेकर अब सिमी गरेवाल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। सिमी ने एक्स (ट्विटर) एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एकसाथ तीन तोता नजर आ रहा है। इनमें से एक तोते का रंग ब्लैक है।
‘दोस्तो, मैं कौआ नहीं, मैं अभी-अभी दिल्ली से आया हूं’
मीम्स वाली इस तस्वीर में काला तोत दोनों हरे तोते को ये भरोसा दिला रहा है कि वो कौआ नहीं है। इस तस्वीर पर लिखा हुआ है, ‘सच कह रहा हूं दोस्तो, मैं कौआ नहीं, मैं अभी-अभी दिल्ली से आया हूं।’ इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए हैं।
लोगों ने पूछा- तो मैडम, आप अब तक चुप क्यों हैं
लोगों ने कहा है- सच में दिल्ली एनसीआर अब प्रदूषण की वजह से ग्रे दिखने लगा है। वहीं कुछ ने सवाल किया है- तो मैडम, आप अब तक चुप क्यों हैं केजरीवाल सरकार को लेकर? वहीं एक ने कहा – ऑलमोस्ट पूरा नॉर्थ इंडिया ऐसा ही हो गया है, सिर्फ दिल्ली को क्यों ब्लेम करना, ये सही नहीं, कम से कम आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
थैंक गॉड, इंडस्ट्री के लोग मुंबई में समंदर किनारे रहते हैं
एक अन्य यूजर ने ‘रन’ फिल्म से विजय राज की तस्वीर शेयर की है और कहा- थैंक गॉड, इंडस्ट्री के लोग मुंबई में समंदर किनारे रहते हैं, यहां दिल्ली में केवल स्मॉग की नहीं है बल्कि यमुना भी है जिसमें डूबकी लगाने के बाद ये हाल होता है।