महाराष्ट्र के वाशिम में हिजाब को लेकर हंगामा, छात्रा का आरोप- बुर्का उतरवाकर एग्जाम में दी एंट्री

मुंबई

महाराष्ट्र में हिजाब व‍िवाद का मामला एक बार फिर सामने आया है। महाराष्ट्र के वाशिम ज‍िले में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट NEET ) परीक्षा के दौरान हिजाब को लेकर हंगामा हुआ है। आरोप है क‍ि NEET परीक्षा के दौरान एक छात्रा का हिजाब उतरवाया गया। मामले में मुस्लिम छात्राओं ने वास‍िम पुल‍िस स्‍टेशन में ल‍िखि‍त शिकायत दी है। पुल‍िस का कहना है क‍ि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के आरोपों से इनकार क‍िया है। कॉलेज का यह भी कहना है कि हमने नीट की ओर से निर्धारित की गई सभी गाइडलाइंस का पालन किया है। युवती की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

दरअसल 17 जुलाई को महाराष्‍ट्र समेत देशभर में नीट की परीक्षा थी। इस दौरान वाशिम के मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आरोप है क‍ि परीक्षा के दौरान एक मुस्लिम छात्रा को चेहरा और हॉल टिकट दिखाने के बावजूद बुर्का उतारने पर मजबूर किया गया। इस घटना पर महाराष्‍ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी संज्ञान लिया है। इस बारे में स्टूडेंट और उनके परिजनों की तरफ से वाशिम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

‘परीक्षा केंद्र पर देर से आई थी छात्रा, आरोप बेबुन‍ियाद’
इस मामले में कॉलेज की तरफ से यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि जो छात्रा बुर्का जबरन उतरवाने की बात कर रही है। वह परीक्षा केंद्र पर काफी देर से आई थी। उन्हें एग्जाम में जाने की देरी ना हो इसलिए उनसे बुर्का उतारने के लिए कहा गया था। ताक‍ि चेकिंग हो सके। महाविद्यालय का यह भी कहना है कि हमने नीट की ओर से निर्धारित की गई सभी गाइडलाइंस का पालन किया है। युवती द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। रिपोर्ट: अविनाश पांडेय

About bheldn

Check Also

बार-बार नहीं होनी चाहिए मां सीता की अग्निपरीक्षा… भारी गले से अयोध्या वालों से बहुत कुछ कह गए सीएम योगी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अयोध्या का परिवर्तन …