नई दिल्ली
ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए नया समन भेजा है। अब सोनिया 25 के बजाय 26 जुलाई को पेश होंगी। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है। इसके पहले राहुल गांधी, फिर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पहले जांच एजेंसी ने उन्हें 25 जुलाई यानी सोमवार को पेश होने के लिए कहा था। सोनिया से बीती 21 तारीख को पूछताछ हुई थी। खराब सेहत को देखते हुए उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे।