भेल में बनेंगे ईडी, इंटरव्यू जल्द

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल में लंबे समय बाद कार्यपालक निदेशक बनने के रास्ते साफ हो गये हैं । कॉरपोरेट ईडी पद के लिये जल्द ही साक्षात्कार की तारीख की घोषणा करेगा । इस पद के लिये सभी यूनिट के पात्र महाप्रबंधक व महाप्रबंधक हेड साक्षात्कार में शामिल होंगे । करीब सौ से ज्यादा भेल के अफसर इसमें भाग ले सकते हैं इनमें से करीब बीस अफसरों का ही चयन हो सकता है । पहले जीएम हेड को ही ईडी बनाया जायेगा इनमें से किसका पत्ता कटेगा यह तो प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा । प्रमोशन पाने वालों की लंबी कतार है ।

भेल के कॉडर के राजीव सिंह,विनय निगम,रूपेश तैलंग,एस रामनाथन के अलावा भोपाल के ईडी एस के बावेचा भी इस पद के प्रबल दावेदार हैं । खबर यह भी है कि ईडी बनने के बाद कुछ अफसरों को बड़ी यूनिट में बिठाया जा सकता है । भोपाल, झांसी, जगदीशपुर और रानीपेठ यूनिट में बदलाव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं फिलहाल दिल्ली कॉरपोरेट की लेटलतीफी से डायरेक्टर एचआर के साक्षात्कार उलझन में हैं । कब होंगे इसका लंबे समय से अतापता नहीं है। दूसरी और अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद के साक्षात्कार सभी यूनिटों में हो चुके हैं । इसकी प्रमोशन लिस्ट जारी होने का भी सभी को इंतजार है ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …