भेल में बनेंगे ईडी, इंटरव्यू जल्द

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल में लंबे समय बाद कार्यपालक निदेशक बनने के रास्ते साफ हो गये हैं । कॉरपोरेट ईडी पद के लिये जल्द ही साक्षात्कार की तारीख की घोषणा करेगा । इस पद के लिये सभी यूनिट के पात्र महाप्रबंधक व महाप्रबंधक हेड साक्षात्कार में शामिल होंगे । करीब सौ से ज्यादा भेल के अफसर इसमें भाग ले सकते हैं इनमें से करीब बीस अफसरों का ही चयन हो सकता है । पहले जीएम हेड को ही ईडी बनाया जायेगा इनमें से किसका पत्ता कटेगा यह तो प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा । प्रमोशन पाने वालों की लंबी कतार है ।

भेल के कॉडर के राजीव सिंह,विनय निगम,रूपेश तैलंग,एस रामनाथन के अलावा भोपाल के ईडी एस के बावेचा भी इस पद के प्रबल दावेदार हैं । खबर यह भी है कि ईडी बनने के बाद कुछ अफसरों को बड़ी यूनिट में बिठाया जा सकता है । भोपाल, झांसी, जगदीशपुर और रानीपेठ यूनिट में बदलाव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं फिलहाल दिल्ली कॉरपोरेट की लेटलतीफी से डायरेक्टर एचआर के साक्षात्कार उलझन में हैं । कब होंगे इसका लंबे समय से अतापता नहीं है। दूसरी और अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद के साक्षात्कार सभी यूनिटों में हो चुके हैं । इसकी प्रमोशन लिस्ट जारी होने का भी सभी को इंतजार है ।

About bheldn

Check Also

भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री

– कार्यकर्ताओं से कहा— गुटबाजी छोड़ कांग्रेस को मजबूत करें— अजय सिंह राहुल भैया भोपाल। …