नई दिल्ली
लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग बिल, 2021 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली की शराब नीति का जिक्र ले आए और कहा कि इसकी आड़ में करोड़ों का घोटोला हुआ है। तिवारी यहां तक कह गए कि इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम गिरफ्तार हो सकते हैं। हालांकि कुछ सांसदों के टोकने पर वो अपनी बात से पलटे और कहा कि हम आशा कर रहे हैं कि वो गिरफ्तार होंगे। तिवारी ने इस दौरान केजरीवाल पर भी चुटकी ली।