भेल के गोंडवाना मातृशक्ति ट्रायबल फाउंडेशन ने मनाया तीज त्यौहार

भोपाल

गोंडवाना मातृशक्ति ट्रायबल फाउंडेशन गवरा शंभू पेन ठाना (बड़ा देव ) देव स्थान बरखेड़ा डी सेक्टर भेल भोपाल में समस्त मातृशक्तियों ने अपने पारंपरिक संस्कृति इतिहास एवं तीज त्यौहार के बारे में जानकारी दिये पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर संदेश दिये किसी ने गाना गाकर तो कोई कविता के माध्यम से और अन्य मनोरंजक गेम्स डांस,गीत के साथ हरेली तिहार बड़ी धूमधाम से मनाया ।

इस मौके पर अध्यक्ष तिरूसुजाता कुंजाम ,उपाध्यक्ष लिखेश्वरी सिदार, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमलता ध्रुवे, कोषाध्यक्ष कंचन मरकाम महासचिव ,भारती खुरश्याम सचिव, उर्मिला नेटी मिडिया प्रभारी ,रजनी मरावी कार्यालय सचिव ,पिंकी मरावी सांस्कृतिक सचिव ,आशा धु्रवे संगठन सचिव, राधा उइके एवं गोंडवाना मातृशक्ति ट्रायबल फाउंडेशन भोपाल के समस्त पदाधिकारि कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल झांसी में “सुरक्षा पखवाड़ा-2025 का आयोजन

झांसी। बीएचईएल झांसी में सुरक्षा पखवाड़ा- 2025 का भव्य और सफल आयोजन 04 मार्च से …