नई दिल्ली
संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पीएम मोदी की महिला मंत्री ने पश्चिम बंगाल के मंत्रियों को लेकर अपना दर्द शेयर किया। ‘पीएम दक्ष’ योजना से जुड़े एक सवाल पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। भौमिक ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल के मंत्रियों को 10-10 बार फोन करते हैं तो उठाते नहीं है। अधिकारी मंत्री का फोन नंबर देने में डरते हैं।’ भौमिक ने कहा, ‘मैं भी बंगाली हूं, सब जानती हूं।’ भौमिक की इस बात पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।