भोपाल
भेल कर्मचारियों का नव वर्ष उपहार 1 जनवरी 2022 से लंबित है। पहली बार कर्मचारियों को इतने लंबे समय तक गिफ्ट के लिए इंतजार करना पड़ा है। भेक्टू-सीटू के मीडिया प्रभारी अतुल मालवीय ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को वितरित किये जाने वाले नव वर्ष उपहार के लिए कर्मचारियों को पहली बार इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है इसमें कहीं न कहीं प्रबंधन के साथ-साथ तत्कालीन प्रतिनिधि यूनियनों की भी विफलता रही है।
भेक्टू-सीटू यूनियन 1 माह पूर्व ही जेसीएम यूनियन चुनी गई है। यूनियन ने प्रबंधन से चर्चा कर शीघ्र लंबित मांगों के समाधान के साथ-साथ नव वर्ष उपहार के वितरण के लिए पहल शुरू किया जिसके परिणाम स्वरूप बीएचईएल भोपाल प्रबंधन व जेसीएम यूनियनों के मध्य जनवरी 2022 के गिफ्ट के लिए बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रबंधन से चर्चा के उपरांत यह निर्णय हुआ कि जनवरी 2022 के लिए समस्त स्थायी कर्मचारियों को दो हजार रूपये मूल्य के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे जिसके टेंडर ओपन की प्रक्रिया 16 अगस्त को होगी। टेंडर में जो भी कम्पनी/बैंक एल-1 आएगी उससे अगले 15 दिन के अंदर समस्त कर्मचारियों को गिफ्ट वाउचर वितरित करा दिया जाएगा।
1जनवरी 2023 के गिफ्ट पर चर्चा के दौरान प्रबंधन ने भेक्टू-सीटू यूनियन को बताया कि जेसीएम यूनियनों द्वारा कल्याण समिति के लिए प्रतिनिधियों के नाम नहीं देने के कारण नई कल्याण समिति गठित नहीं हो पा रही है। जिस कारण जनवरी 2023 के नव वर्ष उपहार की प्रक्रिया में भी विलम्ब हो रहा है। अभी तक कल्याण समिति के लिए केवल भेक्टू-सीटू यूनियन ने ही प्रतिनिधियों के नाम भेजे हैं। यदि अन्य संगठन भी कल्याण समिति के लिए प्रतिनिधियों के नाम सूचित करते हैं तो शीघ्र ही 1 जनवरी 2023 के नव वर्ष उपहार की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी जाएगी।
बीएचईएल प्रबंधन व जेसीएम यूनियनों की बैठक में प्रबंधन की ओर से अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन व अन्य कई अधिकारी शामिल हुए, भेक्टू-सीटू यूनियन से सौरभ शर्मा व जुगल किशोर पाटीदार व अन्य जेसीएम यूनियनों से भी 2-2 प्रतिनिधि शामिल हुए।