भोपाल
शुक्रवार को बीएमएस युनियन के प्रतिनिधि मंडल ने आईआर में अपर महाप्रबंधक विनय कुमार,विनोदानंद झा एवं आरिफ सिद्दीकी से कारखाने में केंटीन की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए विस्तार से चर्चा की जिसमें प्रमुख मुद्दे थे केंटीन में तत्काल बुकिंग कि संख्या बढ़ाने आदि के साथ खाने में डेरी आयटम कोरोना काल से बंद हैं जैसे रायता,दही, कड़ी, और खीर परोसने पुन: जल्द चालू करने को यूनियन ने कहा है । प्रतिनिधि मंडल में विनोद विशे, शिशुपाल यादव, इमरान अली, अमित साहू ,गणेश पवार, अनिल रणदिवे, कैलाश मालवीय , खिलेंद्र, जितेन्द्र वर्मा ,अरुण चौकीकर, राकेश कोल शामिल थे।