क्रिकेट ने शिखर धवन की जिंदगी बदली, अब एकेडमी खोलकर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे गब्बर

नई दिल्ली

भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को ‘डा वन’ स्पोर्ट्स नाम से अपनी खेल शिक्षा और प्रशिक्षण संगठन की शुरुआत की। अकादमी ने जमीनी स्तर पर नवाचार और खेल प्रशिक्षण जैसे विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं। अकादमी खेल संस्कृति को विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

अकादमी जमीनी और एलीट स्तर पर आठ खेलों का प्रशिक्षण देगी। संगठन अपने कोच शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 500 कोच को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ चार उत्कृष्टता केंद्र विकसित कर रहा है। ‘डा वन’ का उद्देश्य खेल कार्यक्रमों के जरिए अगले पांच वर्षों में 10 लाख खिलाड़ियों के जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करता है।

इस मौके पर दिग्गज बाएं बल्लेबाज धवन ने कहा, ‘बेहतर प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए हम पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ कोच का चयन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं अपने प्रयासों से कुछ वापस देना चाहता हूं।’

About bheldn

Check Also

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट कल से… मेलबर्न में हैट्रिक लगाने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

मेलबर्न, भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की …