कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में भारी चूक, मुकाबले रोककर खाली कराया गया रेसलिंग स्टेडियम

बर्मिंघम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज से रेलसिंग यानी कुश्ती के मुकाबले शुरू हो गए हैं। मुकाबला शुरू होने के साथ ही बड़ी चूक भी सामने आए है। कोवेंट्री स्टेडियम एंड एरिना में हो रहे हैं। मुकाबले शुरू होने के कुछ समय बाद ही स्टेडियम की छत से स्पीकर गिर गया। यह भारत के रेसलर दीपक पूनिया का मुकाबला समाप्त होने के कुछ पल बाद ही गिरा। जिसके बाद कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए।

खाली कराया गया एरिना
स्पीकर मैच चेयरमैन के पास ही आकर गिरा। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। घटना के बाद पूरे एरिना को खाली कराया गया। इसके बाद आयोजकों ने एरिया की एक बार फिर पूरी जांच की। जिसके बाद भारतीय समय अनुसार शाम 6 बजे से दोबारा रेसलिंग के मुकाबले शुरू हो पाए। इस घटना के होने से पहले बजरंग पूनिया भी अपने मुकाबले जीत चुके थे।

बजरंग को आसान जीत
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा। उन्होंने शुरूआती दौर में नौराऊ के लोवे बिंघम को गिराकर आसान जीत दर्ज की। गत चैम्पियन बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने’ की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया। बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया। अब बजरंग का सामना मॉरिशस के जीन गायलियाने जोरिस बांडोऊ के सामने होंगे।

दीपक पूनिया भी जीते
86 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के दीपक पूनिया ने भी जीत हासिल की है। उन्होंने इंग्लैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहैम को राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में टेक्निकल सूपेरियारिटी से मात दी।

About bheldn

Check Also

शर्मनाक हार से भारत की नैया डूबी? ऑस्ट्रेलिया ने पलट दी बाजी, अब WTC फाइनल की ऐसी है रेस

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 10 …