बर्मिंघम
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स ने पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया। देश के सभी 12 रेसलर को मेडल मिले। महिलाओं के 50 किलो वर्ग में पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेले एल को कांस्य पदक के मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से हराया। पूजा भी गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदारों में शामिल थीं। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें कनाडा की रेसलर से हार मिली थी।
भावुक हुईं पूजा
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भी पूजा गहलोत भावुक हो गई थीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं हार गई। मुझे इसका दुख है। मैं देशवासियों से माफी मांगती हूं। मैं उम्मीद कर रही थी कि यहां राष्ट्रगान बजवाउंगी, लेकिन हार गई। उनका यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
पूजा के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- पूजा, आपका पदक जश्न मनाने के लिए कहता है, माफी के लिए नहीं। आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है। आपकी किस्मत में बड़ी चीजें हैं…चमकते रहें!
अपने नेताओं पर फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा
नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इसके साथ ही पाकिस्तानी अपने देश के नेताओं पर गुस्सा निकल रहे हैं। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मोदी के ट्वीट पर लिखा, ‘इस तरह भारत अपने एथलीटों को प्रोजेक्ट करता है। पूजा गहलोत ने कांस्य जीता और दुख व्यक्त किया क्योंकि वह स्वर्ण पदक जीतने में असमर्थ थीं, और पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया। कभी पाकिस्तान के पीएम या राष्ट्रपति के लिए ऐसा संदेश देखा है? क्या उन्हें यह भी पता है कि पाकिस्तानी एथलीट पदक जीत रहे हैं?’