16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराष्ट्रीयISIS के संदिग्ध आतंकी मोहसिन के मोबाइल-लैपटॉप में हैं देश विरोधी डिजिटल...

ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहसिन के मोबाइल-लैपटॉप में हैं देश विरोधी डिजिटल ‘सबूत’

Published on

नई दिल्ली

साल 2008 में चर्चित एनकाउंटर के बाद एक बार फिर ‘बटला’ कथित आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी से सुर्खियों में है। एनआईए ने संदिग्ध आतंकी मोहसिन को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। एनआईए की दलील सुनने के बाद पटियाला हाउस की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मोहसिन को 16 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया। अब एनआईए मोहसिन से मिले सुरागों का सिरा पकड़कर देश में फैल रहे आईएसआईएस के पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचेगी।

​इजराइल की खुफिया एजेंसी की थी मोहिसन पर नजर
सूत्रों का कहना है, भारत से क्रिप्टो करंसी जिन वॉलेट में ट्रांसफर हो रही थी, उस पर इजराइल की खुफिया एजेंसी की पैनी नजर थी। कई ऑनलाइन आतंकी एक्टिविटी का एक इनपुट भी पिछले दिनों इजराइल की खुफिया एजेंसी ने भारत की सुरक्षा एजेंसी को साझा किया था। उसी इनपुट की कड़ियों को जोड़ा गया। इधर, एनआईए की सोशल मीडिया सेल ने देश विरोधी और आंतकी गतिविधि की ऑन लाइन एक्टिविटी पर नजर रखी। उसी कनेक्शन की एक कड़ी बटला स्थित मोहसिन तक जा पहुंची। सूत्रों ने बताया, मोहसिन तीन महीने पहले ही पटना से दिल्ली पहुंचा था।

मोहसिन के ​लैटपॉप में मौजूद हैं डिजिटल सबूत
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी के पास मोहसिन के आईएस से लेकर फिलिस्तीन के हमास से कनेक्शन के पुख्ता ‘डिजिटल’ साक्ष्य हैं। मोहसिन से जुड़े बाकी एंगल की अपने तौर पर तफ्तीश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जुटी है। सूत्रों से पता चला कि मोहसिन दिल्ली समेत कई अन्य शहरों में आईएसआईएस का नेटवर्क खड़ा करने के लिए सक्रिय था। उसके तार यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक से भी जुड़े पाए गए हैं।

​IS के कमांडर ने किया था मोहसिन को रिक्रूट
एनआईए की पूछताछ में मोहसिन ने दो और संदिग्धों का नाम बताया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मोहसिन के एक और साथी की सुरक्षा एजेंसियां तलाश में हैं। सूत्रों ने बताया, मोहसिन को सीरिया में मौजूद आईएस के एक कमांडर ने रिक्रूट किया था। हाईटेक मोहसिन यूथ को ऑनलाइन ब्रेनवॉश कर रिक्रूटमेंट की जिम्मेदारी दी गई थी। आईएस में अपनी अहमियत बनाने के लिए पैसा इकट्ठा कर क्रिप्टो करंसी के जरिए सीरिया में एक कमांडर को भेजता था। वो सीरिया में मौजूद आईएस के 30 से अधिक कमांडरों के संपर्क में रहा है।

​ट्यूशन के बहाने दिखाता था आपत्तिजनक लिटरेचल और विडियो
एनआईए क्रिप्टो करंसी के गया स्थित वजीरएक्स एक्सचेंज से भी रिकॉर्ड भी खंगालेगी कि कितनी क्रिप्टो करंसी कब और कहां भेजी गई थी। सूत्रों ने बताया, मोहसिन अपने दोस्तों को आईएस की खूबियां बताकर उन्हें बरगलाने की कोशिश करता था। आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक लिटरेचर और विडियो मिले हैं। मोहसिन लगातार अपने पास बच्चों को ट्यूशन के बहाने से बुलाता था। वह लोगों को कहता था कि वह उनके बच्चों को फ्री में पढ़ाई कराएगा। जिसके चलते लोग बच्चों को उसके पास भेज दिया करते थे। जब कुछ बच्चों ने अपने परिजनों को उसके विडियो दिखाने और आईएसआईएस की विचारधारा के बारे में बताया तो वह भी सकते में आ गए। मोहसिन यहां बटला हाउस स्थित जापानी गली में एक फ्लैट में रह रहा था। जबकि मूलरूप से पटना के दीघा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है। इंटर के बाद बीटेक की पढ़ाई करने के लिए घरवालों ने उसे भेजा था। यह तीन बहनों में इकलौता भाई है। मोहसिन के पिता शकील अहमद झारखंड में रेलवे कर्मचारी हैं।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...

ELI : युवाओं के लिए बड़ी खबर मोदी सरकार की नई रोजगार योजना से 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य

ELI : बेरोजगारी से जूझ रहे देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है!...