राजू श्रीवास्तव को होटल के जिम में दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को नई दिल्ली के एम्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 58 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन को बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे एम्स की इमरजेंसी में लाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। फिलहाल वह इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। कॉमेडियन का इलाज एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ नीतीश नाइक कर रहे हैं। फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।
सुधार हो रहा है- शेखर सुमन
शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव पर नए हेल्थ अपडेट को शेयर किया है। राजू जहां वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, वहीं शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में कुछ पॉजिटिव खबर शेयर की। शेखर ने ट्वीट किया, ‘खुशखबरी..राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे हिलाए..डॉक्टरों के अनुसार चीजें थोड़ी पॉजिटिव दिख रही हैं। आपकी प्रार्थना काम कर रही है। प्रार्थना करते रहें।’ शेखर 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न में जज थे, जहां राजू एक प्रतियोगी थे।
राजू श्रीवास्तव की हालत पर डॉक्टर
इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया कि राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। इससे पहले, अपडेट आया था कि उनका ‘दिमाग काम नहीं कर रहा था’ और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ था। हालांकि, शेखर के राजू के ‘अपनी उंगलियों और कंधों को हिलाने’ के बारे में नए अपडेट कॉमेडियन के फैंस और परिवार के लिए राहत की सांस लेकर आएगा।
कॉमेडियन के रूप में राजू श्रीवास्तव का करियर
राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न में भाग लेकर पहचान बनाने के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गए। इसे शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू ने जज किया था। राजू ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा (रीमेक)’ और ‘आमदानी अठ्ठनी खरचा रुपैया’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह ‘बिग बॉस सीजन तीन’ में भी थे। वह फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हैं।